
बेटी एक्ट्रेस, लेकिन भीख मांग रही 90 साल की बुजुर्ग महिला: दर-दर की ठोकरें खा रही 90 साल की बूढ़ी ‘अम्मा’, मशहूर सीरियल में काम करती है बेटी
कहते हैं मां-बाप से बड़ा धन कोई नहीं होता। बच्चों को पालने के लिए माता-पिता अपनी पूरी जिंदगी कुर्बान कर देते हैं। लेकिन कई बार बच्चे इस बात को नहीं समझते और उनके बुढ़ापे में उन्हें अकेला कर जाते हैं। ऐसा ही कुछ वायरल हो रहे वीडियो में भी दिख रहा है।
वीडियो है उत्तर प्रदेश के बाराबंकी के डॉक्टर की उस पत्नी की, जिनकी हत्या कर दी गई थी। पति की हत्या के बाद महिला दर दर भटकती फिर रही है। भीख मांगकर जैसे तैसे गुजारा कर रही है।
महिला से जब एक रिपोर्टर ने बात करनी चाही तो बैठे मन से महिला ने बताया कि कि उसकी बेटी बॉलीवुड में हीरोइन है। बेटी ने मशहूर टीवी शो सपने सुहाने लड़कपन के सीरियल में काम भी किया है। बेटी टीवी शो की एक्ट्रेस और मां यहां लोगों से भीख मांगकर गुजारा कर रही है।
वायरल हो रहा वीडियो पटना के काली घाट का है, जहां एक लाचार सी बुजुर्ग महिला नजर आई। महिला से बात हुई तो उसने बताया कि उसकी उम्र 90 साल है। जिस उम्र में लोग ऐश करते हैं, बच्चे उनकी सेवा करते हैं, उस उम्र में ये महिला दर दर की ठोकरें खा रही है। महिला ने बताया कि उसकी बेटी मशहूर सीरियल में काम कर चुकी है। औलाद के बारे में पूछने पर महिला का बार-बार यही कहना था कि ये सब ना पूछो
महिला साफ कह रही थी कि अगर ऐसी औलाद होती है तो होती ही मर जानी चाहिए। सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। एक यूजर ने कहा कि ये कलंक है। यूजर ने कहा है कि अभी वीडियो की इतनी ही डीटेल मिल पाई है। माता जी पटना गंगा किनारे काली घाट की सीढ़ियों पर बैठी रहती है। बाकी जानकारी जुटाने की कोशिश की जा रही है।
लोग इस वीडियो को देखने के बाद बुरी तरह से भड़क उठे हैं। एक यूजर ने कहा कि इनकी औलादों की फोटो सोशल मीडिया पर डालना बेहद जरूरी है और सबको बताना जरूरी है कि वे कितने नालायक हैं। एक ने कहा कि भरण पोषण कानून के तहत उनपर कार्रवाई करवाओ और इन माताजी की सहायता करो।
एक यूजर ने कहा कि दादी से बेटी का नाम पूछा जाए। वीडियो दिखाकर बेटी की पहचान भी उजागर की जानी चाहिए। एक ने कहा कि ऐसे बच्चे खुद को मॉडर्न बताते हैं। धिक्कार हैं ऐसी औलादों पर। इस वीडियो को इतना फैलाया जाए कि इस माता और उसके बच्चों तक इसे पहुंचाया जा सके।