
ब्रेकिंग: गृहमंत्री अमित शाह आज आएंगे छत्तीसगढ़, करेंगे बस्तर का दौरा:-
आशीष तिवारी आप की आवाज रायपुर
रायपुर। बीजापुर नक्सल हमले के मद्देनजर गृहमंत्री अमित शाह आज छत्तीसगढ़ बस्तर के दौरे पर रहेंगे मिली जानकारी के अनुसार गृहमंत्री जगदलपुर जिलामुख्यालय बस्तर में शहीद जवानों श्रद्धांजलि देंगे, उसके बाद बासागुड़ा के बीजापुर कैंप जाएंगे। जिसके बाद दोपहर 3:00 बजे जवानों से मुलाकात कर वे राजधानी रायपुर वापस लौटेंगे जगदलपुर में जवानों को श्रद्धांजलि देने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी शामिल होंगे।
बता दें कि छ्त्तीसगढ़ समेत देशभर में बीजापुर में हुए नक्सल हमले की निंदा हो रही है। कल गृहमंत्री नक्सल हमले की सूचना मिलते ही अपने असम दौरे को बीच में छोड़ दिल्ली वापस आ गए थे।
शनिवार को बीजापुर में हुए नक्सल हमले में 23 जवानों के शहीद होने की पुष्टि हुई है।