
ब्रेकिंग : राज्य के एडीजी जीपी सिंह के 10 से अधिक ठिकानों पर एसीबी का छापा, आय से अधिक संपत्ति की हो रही जांच
आशीष तिवारी आप की आवाज रायपुर
रायपुर। छत्तीसगढ़ में एंटी करप्शन ब्यूरो की बड़ी कार्यवाही की खबर सामने आयी है। मिली जानकारी के अनुसार एडीजी (एडिशनल डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस) जीपी सिंह के करीब 10 ठिकानों पर एसीबी की टीम ने दबिश दी है। एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने सिंह के दस से अधिक ठिकानों पर छापा मारा कार्यवाई की है। इन ठिकानों में से कुछ ठिकाने अधिकारी के सहयोगी और रिश्तेदारों के बताए जा रहे हैं।
एंटी करप्शन ब्यूरो की दस अलग-अलग टीमों ने आज सुबह लगभग 6-6:30 बजे जीपी सिंह के घर समेत दस से अधिक ठिकानों पर दबिश दी। जीपी सिंह पर लंबे समय से आय से अधिक संपत्ति होने का आरोप था| इस पर एजेंसियां नज़र गड़ाए हुए थीं और जांच कर रहीं थीं।
जीपी सिंह पहले खुद ईओडब्ल्यू और एसीबी के चीफ रह चुके हैं। इसके अलावा कई प्रमुख क्षेत्रों में आईजी रहे हैं।
भूपेश सरकार के आने के बाद जीपी सिंह को एसीबी के मुखिया की जिम्मेदारी सौंपी गई थी, लेकिन कई गम्भीर शिकायतों के बाद उन्हें हटा दिया गया था। पिछले दिनों उन्हें पुलिस अकादमी में पदस्थ कर दिया गया था| जीपी सिंह 1994 बैच के आईपीएस ऑफिसर है। वे पहले रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग के आईजीपी भी रह चुके हैं।