भाजपा के द्रारा निगम के खिलाफ कई दिनों से खोल रखा है मोर्चा आज निगम परिसर में अतिम संस्कार के बाद अब कांग्रेस के तरफ से पलटवार संजय चौहान जल विभाग प्रभारी ने सभाला मोर्चा क्या कहा

संजय चौहान जल विभाग प्रभारी नगर निगम ने भाजपा द्वारा लगाए जा रहे आरोप का पूर्ण रूप से खंडन किया है l

रायगढ़ : सजय चौहान जलविभाग प्रभारी ने कहा कि भाजपा शव यात्रा निकाल कर साबीत क्या करना चाहती है अगर यह शव ,यात्रा केन्द्र सरकार द्वारा की जा रही महंगाई पर बेरोजगारी पर होती तो कुछ हद तक ठीक था लेकिन भाजपा का मुंह उस पर तो पूरी तरह बंद है खुद तो 15 वर्षों मे कुछ किये नहीं और अब जब कांग्रेस कुछ कर रही है तो इनसे देखा नहीं जा रहा है
भाजपा सोच रही है की आखिर ऐसा कौन सा मुद्दा मिल जाए की हमारी बात बन जाए इसलिए तो जनता को गुमराह करने मे लग गई l
कुछ नहीं मिल तो धर्म के नाम से गुमराह करने लगे l
जबकि निगम की कांग्रेस सरकार हर मोर्चे पर सफल है शायद निगम सरकार द्वारा इतना , बढ़िया काम पहले कभी नहीं हुआ होगा

जहाँ तक ,अमृत मिशन की बात है तो हम बता दें कि यह केंद्र की योजना है और अमृत मिशन का कार्य जहां तक और दूसरे निगमों में पूर्णता नहीं हो पाया होगा वही रायगढ़ की स्थिति 95% पूर्णता की ओर है
यह केंद्र की योजना है जहां जहां इसे नल कनेक्शन लगाया गया है वहां वहां वसूली केंद्र द्वारा पहले से ही की जा रही है पहले से ही यह नल जहां लगा हुआ है वहां वसूली जारी है और अभी नया कहीं भी वसूली नहीं किया गया है l

केवल जनता को गुमराह करने के लिए जनता को भड़काने के लिए नए-नए बातों को जनता के सामने पेश किया जा रहा है और नए नए तरह से बनावटी बातों द्वारा जनता को गुमराह किया जा रहा है भाजपा सरकार अपने इस मंसूबे में कामयाब होना चाहती है जिसमें वह कभी भी कामयाब नहीं हो पाएगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button