
भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता कल कर सकते हैं कोतवाली थाना का घेराव ? मामला जिलाध्यक्ष उमेश अग्रवाल से जुड़ा हुआ
रायगढ । जिला भाजपा अध्यक्ष उमेश अग्रवाल के खिलाफ शिकायत पर बिना जांच दर्ज एफआईआर को लेकर जिला भाजपा में उबाल आ गया है l जिला भाजपा शुरू से ही इस मामले को झुठा बताती रही l अब इस मामले में पार्टी ने कोतवाली थाने के घेराव का निर्णय लिया है।
भाजपा का कहना है कि शिकायतकर्ता ने पहले प्रदेश भाजपा में अपनी शिकायत सौपी फिर कोतवाली में अपनी शिकायत दर्ज कराई जिस पर कोतवाली ने बिना जाँच किये ही उमेश अग्रवाल के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया l इस मामले को लेकर जिला भाजपा पदाधकारी के साथ नेता प्रतिपक्ष ने भी ज्ञापन सौपा और इस शिकायत को झुठा बताया l
मंगलवार को जिला भाजपा कार्यालय में इस अहम मुद्दे पर जिला भाजपा की बैठक उपाध्यक्ष कौशलेश मिश्रा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुईl जिसमे यह निर्णय लिया गया कि पुलिस ने राजनैतिक दबाव में झूठी शिकायत पर जिलाभाजपा अध्यक्ष के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है l इस मामले को लेकर माननीय रायगढ़ न्यायालय में परिवाद भी दायर किया गया है l जिला भाजपा की ओर से इस मामले में टीआई के निलंबन की माँग करते हुए कोतवाली का घेराव किया जाएगा l
सिटी कोतवाली के घेराव के हेतु प्रदेश मंत्री व भाजपा नेता ओपी चौधरी प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य गिरधर गुप्ता पूर्व मंत्री सत्यानन्द राठिया, विधायक सुनीति राठिया पूर्व विधायक केरा बाई मनहर पूर्व जिलाध्यक्ष राजेश शर्मा,जगन्नाथ पाणिग्रही, जिला विवेक रंजन सिन्हा,बृजेश गुप्ता राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य श्रीकांत सोमावार ,महामंत्री अरुणधर दीवान सतीश बेहरा उपाध्यक्ष ज्योति पटेल बब्बल पाण्डेय शांता साय मंत्री रत्थु गुप्ता श्रीमती लीनव राठिया श्रीमती मीरा जोल्हे विलिस गुप्ता रजनी राठिया महेश साहू नेता प्रतिपक्ष व पार्षद पूनम सोलंकी नीलम रज्जू संजय मुक्तिनाथ बबुआ पूर्व पार्षद त्रिवेणी डहरे मोर्चा जिला अध्यक्ष विनायक पटनायक अरुण कातोरे रविन्द्र भाटिया मोहन कुर्रे रामकृष्ण नायक मौजूद सहित हजारों कार्यकर्ता 11 बजे जिला भाजपा कार्यालय में एकत्र होकर कोतवाली का घेराव कर उमेश अग्रवाल के खिलाफ दर्ज झूठे एफआईआर के मामले में विरोध दर्ज कराएंगे l