भीषण सड़क हादसा- कार में सवार पांच लोगों की घटना स्थल पर हुई मौत……

जशपुर जिले से बड़ी दुखद खबर सामने आई है, जहां बीती रात कटनी-गुमला नेशनल हाईवे (NH-43) पर दुलदुला थाना क्षेत्र के पतराटोली के पास एक भीषण सड़क हादसा हुआ। जिसमें आई-20 कार में सवार 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान राधेश्याम यादव (उम्र 26) पिता रामप्रसाद यादव, उदय कुमार चौहान (उम्र 18) पिता कृष्ण चौहान, सागर तिर्की (उम्र22) पिता रफेल तिर्की, अंकित तिग्गा (उम्र17) पिता दिलीप तिग्गा, दीपक प्रधान (उम्र19) पिता अमर प्रधान।

जानकारी के अनुसार, कार जशपुर की ओर से भोर में करीब 4:00- 4:30 बजे आ रही थी, तभी सामने से ट्रेलर (NL 01 AB 1953) से जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और भीतर सवार सभी लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

सभी मृतक दुलदुला क्षेत्र के खटंगा गांव के निवासी थे और जिगरी दोस्त थे। वे आस्ता थाना क्षेत्र में लगे एक आर्केस्ट्रा प्रोग्राम देखकर वापस घर लौट रहे थे। हादसे के बाद स्थानीय लोग व पुलिस मौके पर पहुंचे और शवों को वाहन से बाहर निकालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुलदुला भेजा, जहां पोस्टमार्टम की प्रक्रिया की गई।

स्थानीय क्षेत्र में घटना के बाद माहौल गमगीन है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button