भुंजिया आदिवासी बाहुल्य गांव हाटमहुआ मे अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस पर खेल उत्सव कार्यक्रम

छुरा गरियाबंद
भूपेन्द्र गोस्वामी आपकी आवाज
संपर्क सूत्र=8815207296

गरियाबंद जिला के भुंजिया आदिवासी बाहुल्य गांव हाटमहुआ जो चारो ओर से जंगलों से घिरा हुआ है जहा पर आवागमन के अच्छे साधन भी नही वह पर आस्था सेवा संस्थान व संगवारी महिला मंच के संयुक्त तत्वधान में पीएचएफ (Paul Hamlyn foundation) के सहयोग से 16 दिवस व 10 दिसंबर अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस पर खेल उत्सव कार्यक्रम के तहत महिला एवं किशोरियों का महिला कबड्डी का आयोजन किया गया, जिसमे आसपास के 17 गांव के 300 से अधिक महिला एवं पुरुष बड़ चढ़ का भाग लिया | कार्यक्रम की अगली कड़ी में अतिथियों के द्वारा भारत माता की प्रतिमा में फुल गुलाल से पूजा अर्चना एवं रैली निकाल कर किया गया । उसके बाद संस्थान के सचिव सुश्री लता नेताम द्वारा स्वागत उद्बोधन में कहा की महिला एवं पुरुष गाड़ी के दो पहिए के समान है अगर एक पहिए पर हिंसा करेंगे तो गाड़ी ठीक से नहीं चल पाएगी, इसलिए महिलाओं पर हिंसा ना करे, महिलाओं को संगठित होकर अपनी अधिकार के लिए आगे आना होगा और हिंसा के विरुद्ध आवाज उठाना पड़ेगा तभी समाज में व्याप्त असमानताएं दूर होगा। तत्पश्चात जिला संरक्षण अधिकारी लता पटेल जी ने महिला घरेलू हिंसा बताते हुए हिंसा के चार प्रकार शारीरिक हिंसा, मानसिक हिंसा, लैंगिक हिंसा तथा आर्थिक हिंसा के बारे में विस्तार से जानकारी दिया । सखी वन स्टॉप के केंद्र प्रशासक रेवती यादव ने कहा कि महिलाओं के लिए यह सेंटर सहयोग के लिए काम करती है। पीड़ित महिला को साथ के माध्यम से आश्रय, चिकित्सा, विधिक एवं परामर्श की सुविधा प्रदान किया जाता है, कोई भी प्रभावित महिला 181 पर फोन कर सहायता प्राप्त कर सकते है।संस्था के अध्यक्ष हेमनारायण मानिकपुरी ने कहा इस कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं को आगे लाना एवं साथ घर परिवार को हिसा मुक्त बनाना है और महिलाओं को हर क्षेत्र में समान अवसर मिल सके, सभी को हिंसा नहीं करने का शपथ दिलवाया गया। वीरेंद्र ठाकुर जनपद सभापति ने कहा की इस तरह का कार्यक्रम महिलाओं के उत्थान के लिए होना चाहिए संस्था के द्वारा इस क्षेत्र में लोगो को जागरूक करने का अच्छा काम कर रहा है। लोहारी पंचायत के सरपंच मोम बाई एवं तेंदुबाय के सरपंच संतोष मरकाम ने महिला को प्रोत्साहित किया । गांव के महिला मुखिया गणेशी बाई ने कहा कि हमारे गांव में पहली बार इस तरह का कार्यक्रम हो रहा है जिसे हम महिलाओं को विभिन्न कानून व सरकारी योजना की जानकारी विभाग व संस्था के माध्यम से हुआ है हम लोगो घर से बाहर निकले के लिए कतराते थे और कही कबड्डी नही खेले थे तो खेलने का मौका मिला जिससे हमारी आत्मविश्वास में बढ़ोत्तरी हुई है। महिला कबड्डी में अमेठी प्रथम एवं हाटमहुआ द्वितीय स्थान एवं किशोरी कबड्डी में लिटीपारा प्रथम पोटिया द्वितीय स्थान प्राप्त किया सभी को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र अतिथि के हाथो से प्रदान किया गया । इस कार्यक्रम में ग्रामीणों का विशेष सहयोग रहा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button