
मंत्री अकबर के करीबी कांग्रेस महामंत्री कन्हैया अग्रवाल तथा अन्य लोगों पर इनकम टैक्स की छापेमारी
आशीष तिवारी
आप की आवाज
*मंत्री अकबर के करीबी काँग्रेस प्रदेश महामंत्री कन्हैया अग्रवाल तथा अन्य लोगों पर इनकम टैक्स की छापेमारी*
रायपुर== छत्तीसगढ़ के वन मंत्री मोहम्मद अकबर के बेहद करीबी छत्तीसगढ़ के काँग्रेस प्रदेश महामंत्री कन्हैया अग्रवाल तथा अन्य कारोबारियों पर आज तड़के सुबह सुबह इनकम टैक्स की छापेमारी की गयी है।
मंत्री मोहम्मद अकबर के बेहद करीबी कन्हैया अग्रवाल एवं जशपुर के कॉन्ट्रैक्टर विनोद जैन,कन्हैया अग्रवाल के रायपुर स्थित मकान तथा कन्हैया के अशोका रतन,पंडरी के होटल पुनीत के दफ्तर पर इनकम टैक्स के अधिकारी पहुँचे एवं अलग अलग टीम जाँच में जुटी हुई है।
इनकम टैक्स विभाग के सूत्रों के हवालों से यह बताया गया कि टैक्स चोरी करने के आधार पर यह छापेमारी की जा रही है।सराफा तथा अन्य कपडों के व्यापारी के यहाँ भी जांच अभी जारी है।
पूरा मामला करोड़ों की टैक्स चोरी किये जाने पर यह जाँच चल रही है।