
महाशिवरात्रि में आम जनों से सरगुजा आई. जी. ने की मुलाक़ात , आई. जी. की सहजता और सादगी के लोग हुए कायल
जशपुर बगीचा. महाशिवरात्रि के अवसर पर सरगुजा रेंज के पुलिस कमिश्नर ने गुरुवार को बगीचा विकासखंड के कैलाश गुफा में जल अभिषेक किया. जल अभिषेक के बाद उन्होंने वहां की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. पुलिस कमिश्नर आर. पी. साय ने कैलाश गुफा के निचे झरने पर बेरीकेट लगाने के निर्देश दिए. उनके साथ विधायक और संसदीय सचिव चिंतमणि महराज भी साथ थे.
श्री साय ने दूर दराज से दर्शन के लिए पहुंचे लोगों से मुलाक़ात की और आइडेंटिटी कार्ड देते हुए कहा की मै आई. जी. हूं, कोई समस्या हो तो बतायें…. लोग उनकी इस सादगी के कायल हो गए. लोगों ने अपनी समस्या से उन्हें अवगत कराया वहीं आई. जी. साहब ने भी लोगों की समस्या को करीब से जाना और समझा…. इस दौरान उनके साथ स्थानीय नागरिक हलीम फिरदौसी और संजय सिंह साथ रहे.