
लैलूंगा/रायगढ़ जिले के सुदूरअंचल ओडिशा वाडर से लगे ग्राम पंचायत लंमदाण्ड के महिलायें द्वारा गाँव में शराब बंदी को लेकर एकजूट होते हुए। गाँव के पंचायत में गाँव वालों को एकजुट कर के मीटिंग बुला कर के महिला समिति बनाते हुए कच्चा महुवा शराब को बंद करने का निर्णय लेते हुए एक जुट हुए ।और गाँव मे शराब बंदी को लेकर सभी महिलाओं ने लैलूंगा आ कर थाना लैलूंगा, जनपद पंचायत तथा तहसीलदार को ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराते हुए कहा कि गाँव मे शराब बिक्री खुलेआम हो रहा है । जिसके कारण गाँव का माहौल खराब हो रहा है आये दिन शराबियों द्वारा उपद्रव किया जाता है घर घर झगड़ा और हत्या आम बात हो गया है । जिसके कारण गाँव की महिलाएं परेशान हैं।