न्यूज़

माध्यमिक शाला कोतरा में राखी बनाओ प्रतियोगिता का हुआ आयोजन


घरघोड़ा व उसके आसपास के क्षेत्र के समाचार के लिए संपर्क करेंअम्बिका सोनवानी
7223040303

घरघोड़ा । स्वामी आत्मानंद माध्यमिक शाला हिंदी माध्यम स्कूल कोतरा में बड़े ही धूमधाम से राखी बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें विद्यार्थियों ने घरेलू चीजों का उपयोग करते हुए बहुत ही आकर्षक राखी बनाई। बालिकाओं ने बालकों को राखी बांधकर रक्षाबंधन के पवित्र त्यौहार भाई बहन के प्रति प्यार का संदेश दिया। विद्यालय की हेडमास्टर सुश्री श्वेता सिंह, विनय मोहन पटेल,नंद कुमारी खम्हारी, राजेंद्र कुमार चौहान, उमाशंकर पटेल, यज्ञ कुमार पटेल ने राखी के त्यौहार के बारे में विस्तृत चर्चा करते हुए राखी का पर्व क्यों मनाया जाता है इसकी विस्तृत जानकारी दी।कहा कि विद्यार्थियों को अपनी संस्कृति एवं अपने त्योहारों के बारे में प्रोत्साहित करना आवश्यक है। इसी उद्देश्य से विद्यालय में रक्षाबंधन का पावन पर्व विद्यार्थियों ने बड़े ही धूमधाम से मनाया।शाला नायक सूर्य प्रकाश महिष, हेड गर्ल कुमकुम महंत, कान्हा डनसेना, खुशी सिदार, सोनम सिदार गुनीता सिदार, चांदनी सिदार, समर्थ चौहान ,लक्ष्मण पाव ,नवीन कुमार राणा, किरण श्रीवास एवं अन्य छठवीं सातवीं आठवीं के समस्त बच्चों ने बड़े ही उत्साह से भाग लेकर राखी बनाओ प्रतियोगिता के कार्यक्रम को सफल बनाया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button