
मारपीट से आहत युवती ने लगाई फांसी एफ आई आर दर्ज
दिलीप कुमार वैष्णव @आपकी आवाज
कोरबा-थाना स्याग क्षेत्र की रहने वाली एक मृतिका कुमारी बीरज चौहान दिनांक 17 10 20 20 को फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया था। कि मार्ग जाच के दौरान मृतिका के परिजनों एवं पंचानो की कथन लिया गया। कथन में मृतिका के परिजन एवं ग वाहन ने दिनांक 12 /10/ 2020 की रात्रि 7:30 बजे आरोपी नवरंग दास पिता अजर दास के द्वारा मृतिका को मारपीट कर बेज्जती करने की नियत से हाथ व बाल को पकड़ कर खींच रहा था। कि उक्त घटना से मृतिका प्रताड़ित हो कर फांसी लगाकर आत्महत्या की थी। आरोपी नवरंग दास के विरुद्ध प्रथम दृष्टया अपराध सदर के धारा 306 भादवी का पाए जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया है।
पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय, नगर पुलिस के मार्गदर्शन में आरोपी नवरंग दास पिता अजर दास उम्र 26 वर्ष निवासी गिरारी को आज दिनांक 11/01/2021 को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय जे एम एफ सी करतला में जुडिशल रिमांड पर भेजा गया।