मालखरौदा,व डभरा क्षेत्र के कोविड सेन्टर में निरीक्षण कर व सैकड़ों लोगों को सूखा राशन बांटे,,, विधायक रामकुमार यादव ,डाँ.चौलेश्वर चन्द्राकर, रवि शेखर भारद्वाज व राजेश राठौर

छत्तीसगढ़ के मुख्यंमत्री भुपेश बघेल,व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम,तथा अर्जुन तिवारी जी के आदेशानुसार जिला कांग्रेस कमेटी जांजगीर-चाम्पा के जिलाध्यक्ष-डाँ.चौलेश्वर चन्द्राकर,पूर्व लोक सभा प्रत्यासी रवि शेखर भारद्वाज व चंद्रपुर के विधायक राम कुमार यादव के साथ कोरोना हेल्प डेक्स समिति के सदस्य पूर्व लोकसभा प्रत्यासी टेक चंद चन्द्रा,राजेश राठौर,संतोष(लाला) सोनी,अनिल रत्थुराम चन्द्रा,की अगुवाई में शक्ति-ब्लॉक के गांव जेठा में कोविड सेंटर में व मालखरौदा-ब्लॉक के गांव-पिहरिद के कोविड सेंटर में,तथा डभरा-ब्लॉक के गांव धौराभांठा कोविड सेंटर में जा कर निरीक्षण किया गया। इसी तारतम्य में जेठा कोविड सेंटर की निरीक्षण करने पर पता चला कि वहां की स्वास्थ्य विभाग टीम की मेहनत को देखकर व वहां के नव युवक लड़को के माध्यम से भोजन बना कर कोविड सेंटर में रह रहे लोगों को भोजन वितरण दान करना व मालखरौदा के कोविड सेंटर में लोगों को सूखा खाने की समान मुर्रा,चना व बिस्किट तथा डभरा- क्षेत्र धौराभांठा के कोविड सेंटर में जाकर सूखा राशन भोजन की व्यवस्था किये तथा इस नेक काम के लिए जिला अध्यक्ष डाँ.चौलेश्वर चन्द्राकर ने कहा की आज विधायक राम कुमार यादव जी के उपस्थिति में क्षेत्रों सैकडों लोगों को सुखा राशन दिया गया जो निश्चित ही क्षेत्र के जन प्रतिनिधि की बनने वाली दायित्व होती है, जिसको विधायक जी ने भली भांति निभाया और डभरा क्षेत्र के धौराभांठा शा.अनुसूचित जाति बालक छात्रावास में सैकड़ो रह रहे कोरोना मरीज को सुखा राशन बांटा गया तथा वहां की कोविड सेंटर से मरीजों की ज्यादा से ज्यादा ठीक होने की खबर पर स्वास्थ्य विभाग के लोगों को धन्यवाद दिया तथा चंद्रपुर विधायक रामकुमार यादव ने छत्तीसगढ़ के मुख्य मंत्री तथा स्वास्थ्य विभाग के मंत्री टी.एस. बाबा को धन्यवाद देते हुए कहा कि पिछले भाजपा सरकार की कार्य योजना में 15 साल में सही नही थी । तथा आज कोरोना संक्रमण बीमारी आने के बावजूद भी छत्तीसगढ़ के भुपेश सरकार व स्वास्थ्य मंत्री टी.एस.बाबा की मेहनत को देखते हुए उन्हें धन्यवाद दिया। इस मौक़े पर उपस्थित सुश्री- नैन अजगळे,प्रदेश सचिव,राइस किंग खूंटे प्रदेश सचिव अनुसूचित जाति, कुशुम लता अजगळे ब्लॉक अध्यक्ष मालखरौदा,तुलसी साहू पूर्व जिला पंचायत सदस्य ,सुनील चन्द्रा रूपेश गबेल,वीनोद गबेल,भिसमदेव भारती, लखेश्वरी देवा लहरे,अयोध्या भारद्वाज,पुरषोत्तम साहू अन्य कार्यकर्ता गण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button