
मौदहापारा में रक्सैल गैंग ने लेडी डान मुस्कान रात्रे को जमकर पीटा, रक्सैल के गुर्गों को धमका रही थी मुस्कान
रायपुर। राजधानी रायपुर के मौदहापारा इलाके में रक्सैल गैंग ने शहर की लेडी डॉन के नाम से मशहूर मुस्कान रात्रे की जमकर पिटाई कर दी। इस घटना का किसी ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया, जो अब वायरल हो रहा है। पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और 2 युवकों को गिरफ्तार किया है। घटना मौदाहापारा थाना क्षेत्र का है। मिली जानकारी के अनुसार मौदहापारा में रात्रे और रक्सेल गैंग के गुर्गों के बीच विवाद होता रहता है। दोनों ही गुटों के लोग नशीली टेबलेट, मारपीट जैसे दर्जनों मामलों में आरोपी हैं। युवती मुस्कान रात्रे पर भी ऐसे ही केस दर्ज हैं। हाल ही में वो रक्सैल गैंग के लड़कों से बहस करने लगी। इसी बात पर लड़कों ने इसे बुरी तरह से पीट दिया। बताया जा रहा है कि मुस्कान धारदार चाकू लेकर दूसरे गैंग के लड़कों को हड़का रही थी। इसी दाैरान डंडों से उसकी पिटाई कर दी। घटना का किसी ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो में मुस्कान को बुरी तरह से पीट रहे लड़के गालियां देते हुए डंडे मुस्कान पर बरसा रहे हैं। वो जमीन पर गिर गई और खुद का बचाव नहीं कर पा रही है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मारपीट के आरोपी अमन खान और उसके एक नाबालिग साथी को पकड़ा लिया है। पुलिस ने दोनों पर विभिन्न धाराओं और आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। बता दें कि मुस्कान के नाम 10 से अधिक केस मौदहापारा थाने में दर्ज हैं। एक साल पहले पुलिस ने मुस्कान को नशीली गोलियां (नाइट्रो-टेन) और गांजा तस्करी के मामले में पकड़ा था।