युवक पर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला–

पखांजुर से बिप्लब कुण्डू–7.4.22
महुआ फूल बीनने गए युवक पर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला।मामला प्रतापपुर थाना क्षेत्र के पी व्ही 124 अविनाश नगर का है,
पखांजुर।
युवक दीनबंधु सरकार पिता दीपंक सरकार उम्र 14 बर्ष अविनाश नगर हाई कटिंग पारा का निवासी है,सुबह महुआ फूल बीनने गया था जहाँ पर पी व्ही 124 निवासी मिथुन चड्डा ने कुल्हाड़ी से सिर पर मर दिया और मौके से फरार हो गया,
मिली जानकारी अनुसार दीनबंधु सराकर महुआ फूल बिन रहा था,जिसको लेकर आरोपी ने गुस्से में आकर कुल्हाड़ी से प्रहार कर दिया,ग्रामीणों के अनुसार जिस जमीन पर महुआ बिन रहा था,वह जमीन आरोपीयो का था उक्त जमीन को किसी दूसरे व्यक्ति को बेच दिया था,जमीन मालिक महुआ फूल नही बिनता था जिससे चलते दीनबंधु उक्त खेत से महुआ का फूल बिनता था,आज सुबह भी महुआ का फूल बिन रहा था,उससे महुआ फूल बीनते देख आरोपी अपना आपा खो दिया और कुल्हाड़ी से जोरदार प्रहार कर दिया,कुल्हाड़ी से प्रहार करने के उपरांत आरोपी मौके से भाग गया,जिससे कुछ समय पास से जा रहे युवक ने दीनबंधु को देखकर मोटरसाइकिल में गांव में पहुचा,जिसके बाद ग्रामीणों की मदत से पखांजुर शिविल अस्पताल लाया गया,जहा पर युवक की हालत नाजुक देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद धमतरी रेफर किया,लेकिन चारामा पहुचने पर युवक की मौत हो गई,मामले में प्रतापपुर पुलिस जांच में झूटी है।