
युवा शक्ति को जितना ज्यादा से ज्यादा शिक्षित करेगे उतनी तेजी से गढबो नवा छत्तीसगढ़ की परिकल्पना साकार हो पाएगी=विधायक छाबड़ा
दिनेश दुबे
आप की आवाज
*विद्यार्थियों को समय के पीछे ना भागकर समय से पहले दौड़ना होगा तभी वे अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं= विधायक आशीष छाबड़ा
बेमेतरा= विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत नगर बेरला अंतर्गत शासकीय नवीन महाविद्यालय में आयोजित उत्कृष्ट प्रतिभा सम्मान एवं शिलान्यास, लोकार्पण समारोह में मुख्यअतिथि आशीष छाबड़ा विधायक बेमेतरा हुए शामिल..
सर्वप्रथम छत्तीसगढ़ महतारी, मां सरस्वती की तैलचित्र के माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारभ किए..
इस अवसर पर विधायक आशीष छाबड़ा ने कहा कि नगर बेरला के शासकीय नवीन महाविद्यालय में उत्कृष्ठ प्रतिभा सम्मान, भूमिपुजन लोकार्पण समारोह का भव्य आयोजन रखा गया है,इस भव्य आयोजन के लिए आप सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देता हु,इस प्रकार के प्रतिभाओं के सम्मान करने से उन्हें आगे बढने की प्रेरणा मिलती है,
शिक्षा पाने का लक्ष्य केवल निजी या सरकारी विभाग में उच्च पदों पर आसीन होना नहीं है ,बल्कि श्रेष्ठ समाज की रचना में सक्रिय भूमिका का निर्वहन करना है, कड़ी मेहनत ही सफलता की कुंजी है.आप जितना मेहनत करेंगे उतना ही उंचाई को छू पायेंगे.विद्यार्थियों में अनुशासन भी जरूरी है. अनुशासित बच्चे ही सफल होते है, एक लक्ष्य के साथ जीवन में आगे बढेंगे तो अवश्य उस लक्ष्य को प्राप्त कर पायें शिक्षा के साथ मेहनत व लगन के साथ अनुशासन भी जरूरी है. अनुशासित बच्चे ही सफलता हासिल कर सकते हैं.कड़ी मेहनत व लगन शिक्षा के विकास के लिये अहम है. जो बच्चे मन लगा कर पढ़ाई करते हैं उन्हें सफल होने से कोई नहीं रोक सकता है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ की सही परीकल्पना के लिए एक नारा दिए है, गढबो नवा छत्तीसगढ़, गढबो नवा छत्तीसगढ़ की परिकल्पना को साकार करने के लिए शिक्षा के क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा बड़ी तेजी से क्रांति लाने की आवश्यकता है,छत्तीसगढ़ की नई पीढ़ी युवा शक्ति को जितना ज्यादा से ज्यादा शिक्षित करेगे उतनी तेजी से गढबो नवा छत्तीसगढ़ की परिकल्पना सकार हो पाएगी,बहुत सारी योजनाये शिक्षा के क्षेत्र में सरकार चला रही है स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वकांक्षी योजना है,योजना के माध्यम से एक सामान्य परिवार के व्यक्ति भी अपने बच्चों को एक उच्च स्तरीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में आसानी से और सरलता से पढ़ा सके मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सोच है कि छत्तीसगढ़ के बच्चों को स्वामी आत्मानंद विद्यालय के माध्यम से बेहतर शिक्षा उपलब्ध हो सके जिससे वह राज्य सहित देश का नाम रोशन कर सकें प्रदेश में शिक्षा की अधोसंरचना और गुणवत्ता बढ़ाने के लिए स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी और हिन्दी माध्यम स्कूल संचालित किए जा रहे हैं.बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र में 05 स्वामी आत्मानंद स्मृति स्कूल खोले गए हैं जिससे पालकों को अपने बच्चों को पढ़ाने में सुविधाएं प्राप्त हो सके कार्यक्रम प्रतिभावान छात्र/छात्राओ के लिये उत्साहवर्द्धक है. इससे विद्यार्थियों में नई ऊर्जा का संचार होता है.विद्यार्थी अपने इस सफलता को बरकरार रखें और मेहनत व लगन के साथ निरंतर आगे बढ़ते रहें. प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए मोमेंटो व प्रमाण पत्र देकर उनका उत्साहवर्धन किया गया और उनको आगे बढऩे के लिए उनके उज्जवल भ्विष्य की कामना की गई *विधायक आशीष छाबड़ा के कर कमलों से शेड निर्माण कार्य 03 लाख रुपए का लोकार्पण सहित महाविद्यालय में केंटीन शेड निर्माण कार्य 05 लाख रुपए का किए भूमिपूजन..*
इस अवसर पर रामेश्वर देवांगन अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी बेरला, श्रीमती हिरादेवलाल वर्मा अध्यक्ष जनपद पंचायत बेरला, भारतभूषण साहू उपाध्यक्ष नगर पंचायत बेरला,राजेश दुबे अध्यक्ष सेवा सहकारी समिति बेरला, पी.आर सिन्हा,किशन साहू एल्डरमैन,विजय जैन,मोहन हिरवानी, तुम्मन साहू,सुनील जैन सभापति,अर्जुन देवांगन पार्षद,श्रीमती सविता हिरवानी एल्डरमैन,राजू साहू अध्यक्ष जिला एन.एस.यू.आई.बेमेतरा,श्रीमती चित्ररेखा साहू पार्षद,श्रीमती रीना बघेल पार्षद, श्रीमती नेहा सुराना,सुकालू यादव, हर्षद सुराना अध्यक्ष जनभागीदारी समिति, सत्यनारायण साहू,सुभम वर्मा अध्यक्ष युवा विधानसभा,गुड्डू सेन, गोविंदा राजपूत,जितेंद्र जोशी, चन्द्रप्रकाश परगनिया, ऋषभ राजपूत, श्रीमती प्रेमलाल गौरे प्राचार्य सहित बड़ी संख्या में छात्रछात्राएं रहे उपस्थित
