जशपुर छत्तीसगढ़
जशपुर जिले के विकासखण्ड बगीचा अन्तर्गत ग्राम पंचायत पण्ड्रापाठ के आश्रित ग्राम चुंदापाठ( बरपाठ) में निवासरत लालसाय राम पहाड़ी कोरवा कल प्रातः काल 8 बजे के करीब जहरिले सर्पदंश का शिकार हो गया था !
ग्रामीणों के द्वारा पण्ड्रापाठ स्वास्थ्य विभाग में इसकी जानकारी दी गई परंतु पण्ड्रापाठ उस स्वास्थ्य केंद्र में एंबुलेंस की कमी के कारण लालसाय राम कोरवा जिसकी हालत गंभीर होती जा रही थी उसे इलाज के लिए उप स्वास्थ्य केन्द्र तक लेकर आने का कोई जुगाड़ नहीं बन पा रहा था !
तब चुंदापाठ (बरपाठ) के ग्रामीणों के द्वारा अपने चहेते जनप्रतिनिधि, जनपद सदस्य बगीचा व पाठक्षेत्र के प्रख्यात समाजसेवी विपिन सिंह को दुरभाष के माध्यम से घटना की जानकारी दी गई !
जनपद सदस्य बगीचा विपिन सिंह के द्वारा स्वास्थ्य केंद्र बगीचा जाकर आनन फानन में एंबुलेंस की व्यवस्था बनवाई गई और सर्पदंश के शिकार लालसाय राम पहाड़ी कोरवा जिसकी हालत गंभीर हो चुकी थी, बगीचा स्वास्थ्य केंद्र लाकर तात्कालिक इलाज प्रारंभ करवाया गया !
बगीचा स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सकों के द्वारा पुरी तन्मयता से लालसाय राम पहाड़ी कोरवा का इलाज प्रारंभ किया गया और लगभग 3घंटो के बाद सर्पदंश के शिकार लालसाय राम ने अपनी आंखें खोली !
जनपद सदस्य बगीचा विपिन सिंह पुरे समय स्वास्थ्य केंद्र में रहकर मरीज़ तथा उसके परिजनों को हिम्मत देते रहे !
शाम के लगभग 5 बजे लालसाय राम पहाड़ी कोरवा को अस्पताल से छुट्टी मिली पर साधन की कमी के कारण परिजन फिर से परेशानी में फंस रहे थे तब एक बार फिर से समाजसेवी विपिन सिंह ने अपने सच्चे जनप्रतिनिधि होने का फर्ज निभाया और अपने व्यक्तिगत चारपहिया वाहन से लालसाय राम पहाड़ी कोरवा एवं उसके परिजनों को चुंदापाठ(बरपाठ) उनके घर तक पहुंचाने की व्यवस्था बनवाई !
इन सब बातों से यह तो साबित हो गया की सच्चे और अच्छे समाजसेवी जनप्रतिनिधि अभी बाकी हैं !