
राजधानी में चोरों की बल्ले बल्ले दीवार में सुराख़ कर चोरों ने ज्वेलरी दुकान से पार किये लाखों के जेवरात, आरोपी फरार:-
आशीष तिवारी आप की आवाज रायपुर
रायपुर। राजधानी में चोरों का आतक लगातार बढ़ रहा है लगता है कि पुलिस का डर नहीं रहा राजधानी में लगातार चोरी की घटनाएं बढ़ रही है ऐसा ही मामला सामने आया है जहा डूमरतराई इलाके के एक ज्वेलरी दुकान में चोरों हाथ साफ़ कर दिया है। अज्ञात चोरों ने सोने-चांदी का जेवरात पार कर दिया है। चोरों ने दुकान से सवा दो लाख के करीब सोने-चांदी का जेवरात चोरी कर फरार हो गए हैं। घटना की जांच माना पुलिस कर रही है।
माना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घटना सोमवार रात डूमरतराई स्थित शुभ मंगलम ज्वेलरी दुकान की है। यहां अज्ञात चोरों ने सोने-चांदी का जेवरात चोरी कर फरार हो गए है। चोरों ने दुकान के साइड की दीवार में सुराख बनाकर अंदर दाखिल हुए और बड़े ही फुर्सत से चोरी की वारदात को अंजाम दिया। अज्ञात चोरों ने सोने-चांदी की सवा दो लाख की ज्वेलरी सहित नगद 7 हज़ार रुपये उड़ा ले गए है।
पुलिस ने मामले में अज्ञात आरोपी के खिलाफ आईपीसी (IPC) की धारा 380, 457 के तहत अपराध दर्ज (FIR) कर लिया है। चोरी करने वाले गिरोह की जल्द गिरफ्तारी के लिए कुछ सुराग मिले है, जिससे उम्मीद है कि आरोपी जल्द गिरफ्तार कर लिए जाएंगे।