
आशीष तिवारी आप की आवाज रायपुर
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में राशन दुकानों पर हो रही अव्यवस्था को लेकर यहाँ के उपभोक्ताओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उपभोक्ताओं का कहना है कि यहाँ राशन दुकानें कभी भी समय पर नही खुलती है औऱ इस चिलचिलाती धूप में हमे घंटो लाइन लगा कर खड़ा होना पड़ता है एवं राशन दुकानों में बैठने वाले लोगों का व्यवहार भी ठीक नही है।
मामला रायपुर के संजय नगर एवं टिकरापारा छत्तीसगढ़ नगर के क्षेत्र की राशन दुकानों को लेकर है, जहाँ उपभोक्ताओं का कहना है कि सुबह कभी भी यहाँ कि राशन दुकाने सही समय पर नही खुलती है तथा उन्हें इतनी धूप में राशन दुकानों में राशन लेने आये उपभोक्तागणों को लंबी कतार में घंटो इंतज़ार करना पड़ता है क्योंकि सही समय पर राशन की दुकानें खुलती नही है।
टिकरापारा छत्तीसगढ़ नगर क्षेत्र के राशन दुकान का भी यही हाल है औऱ तो और कुछ दिनों से राशन दुकान संचालित कर रहे कर्मियों का तराजू ठीक नही होने का हवाला देते हुए रोज उपभोक्ताओं को वहाँ से वापस भेज दिया जाता है औऱ यह कहा जाता है कि मशीन खराब है कल आना या परसों आना, लेकिन कल परसों आना कहने के चक्कर मे यहां मशीन की रिपेयरिंग तक नही की जाती है। जिससे राशनधारी उपभोक्ताओं को अत्यधिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
संजय नगर के राशन दुकान में राशन लेने आये उपभोक्ताओं ने बताया कि इस गर्मी में हम वक़्त पर राशन लेने आते हैं लेकिन यहाँ कभी भी सही समय पर राशन की दुकानें खुलती नही है औऱ राशन दुकान के कर्मियों का व्यवहार भी उपभोक्ताओं के साथ ठीक नही है।राशन दुकान से संचालित कर रहे कर्मियों का यह तक कहना है कि लाइन मे रहो धूप में खड़े रहो या फिर नहीं खड़े हो सकते तो वापस चले जाओ।














