
दिनेश दुबे 9425523689
आप की आवाज
* राज्य सरकार के 4 साल पूरे होने पर गौरव दिवस के अवसर पर छाया चित्र प्रदर्शनी लगायी गयी
खैरागढ दिनांक 17 दिसम्बर 2022
राज्य सरकार के 4 साल पूरे होने पर गौरव दिवस के अवसर पर आज जिला मुख्यालय खैरागढ के राजा फत्तेह सिंह खेल मैदान के मुख्य द्वार के पास जन संपर्क विभाग द्वारा छाया चित्र प्रदर्शनी लगायी गयी । कलेक्टर खैरागढ-छुईखदान-गण्डई डाॅ.जगदीश कुमार सोनकर के मार्ग दर्शन में लगायी गयी फोटो प्रदर्शनी में राज्य सरकार द्वारा आम लोगों की भलाई के लिए चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों को सुरूचिपूर्ण ढंग से प्रदर्शित किया गया । जिसमें मुख्य रूप से गोधन न्याय, योजना सुराजी गांव योजना, राजीव गांधी किसान न्याय योजना, छत्तीसगढ मिलेट मिशन वनोपज खरीदी, राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना, स्वामी आत्मानंद सरकारी अंग्रेजी माध्यम स्कुल, राजीव युवा मितान क्लब, बिजली बिल हाफ योजना, श्री धनवंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर योजना को प्रदर्शित किया गया है । जिसका आम नागरिकों सहित स्कुली छात्र छात्राओं ने अवलोकन कर सरकार की योजनाओं की सरहाना की ।