
रायगढ़ , Nh 49 में सड़क हादसा दो की मौत एक गम्भीर
मृतकों में एक महिला और एक पुरुष शामिल 10 वर्षीय बच्ची गम्भीर
रायगढ:- प्राप्त जानकारी के अनुसार खरसिया हाई-वे में चपले के पास सुबह 6 बजे बड़ा सड़क हादसा हुआ है। यहां तेज रफ्तार ट्रक ने बाईक सवार तीन लोगों को जोरदार ठोंकर मार दी। अनियंत्रित ट्रक की ठोंकर से बाइक में बैठे 3 लोग छिटक कर सड़क पर जा गिरे। जिससे बाईक सवार 2 लोगों एक महिला और एक पुरुष की मौक़े पर ही मौत हो गई
जबकि एक 10 वर्षीय बच्ची बुरी तरह घायल हो गई। जिसे उपचार के लिये kgh अस्पताल ले जाया गया। बताया जा रहा है कि बाइक में बैठे लोग ठुसेकेला से रायगढ़ आ रहे थे। वही घटना की सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पहुंची,और मृतकों का शव पोस्टमार्टम के लिए व घायल को इलाज के लिए kgh जिला अस्पताल रायगढ भेजवाया।
पुलिस के अनुसार मृतकों के नाम सजंय उरांव उम्र 45 निवासी ठुसेकेला, सूकमती उरांव सुभाष उरांव ग्राम जामटिकरा उम्र 21 वर्ष व घायल कुमारी शालू उरांव उम्र 10 वर्ष है।