रायगढ़ आबकारी की बड़ी कार्यवाही,ओड़िसा प्रान्त मदिरा सहित टाटा हेरियर में परिवहन करते आरोपियों को दबोचा

रायगढ़:- होली त्योहर के पुर्व आबकारी विभाग रायगढ़ की कार्यवाही वृत्त बरमकेला/रायगढ़ (दक्षिण) के वृत्त प्रभारी विकास पाल साण्डे एवं आबकारी वृत्त घरघोड़ा प्रभारी उप निरीक्षक रमेश सिंह सिदार की सयुंक्त टीम द्वारा हाई रेंज विदेशी ओड़िसा प्रान्त मदिरा दकस नयी महँगी कार टाटा हेरियर में परिवहन करते आरोपियों को धर दबोचा और 1.कायम प्रकरण – 01
2.जप्त मदिरा/सामग्री – (1)रेड लेबल व्हिस्की फॉर सेल इन ओड़िसा ओनली के लेबल लगे हुए 750 एम् एल क्षमता वाले 10 बोतल = 7.500 ली. (२) प्राइम टाइम व्हिस्की फॉर सेल इन ओड़िसा ओनली के लेबल लगे हुए 750 एम् एल क्षमता वाले 24 बोतल = 18 ली (3)स्टर्लीन रिजर्व व्हिस्की फॉर सेल इन ओड़िसा ओनली के लेबल लगे हुए 3 कार्टूनों में 375 एम् एल (अध्धा) क्षमता वाले 85 नग बोतल = 31.875ली कुल मदिरा की मात्रा 57.375 ली (4) चार पहिया वाहन टाटा हेरियर कर क्र CG 13 AS 2361

  1. गिरफ्तार आरोपी – 02
    4.गैर जमानती प्रकरण – 01
    5.बाजार मूल्य – मदिरा – 78370 , कार – 20,00,000
    आबकारी आयुक्त निरंजन दास एवं प्रबंध संचालक ए .पी . त्रिपाठी के दिशा निर्देश में कलेक्टर तारण प्रकाश सिन्हा एवं सहायक आयुक्त आबकारी रामकृष्ण मिश्रा के मार्गदर्शन में दिनांक 04/03/2023 को होली पर्व के पूर्व मदिरा के अवैध निर्माण / परिवहन / विक्रय के विरुद्ध दिए गये निर्देश के पालन में आबकारी वृत्त बरमकेला / रायगढ़ (दक्षिण) आबकारी उप निरीक्षक विकास पाल सन्डे एवं आबकारी वृत्त घरघोड़ा प्रभारी आबकारी उप निरिक्षक रमेश सिंह सिदार की सयुंक्त टीम आज दिनांक 04-03-2023 को अवैध मादक पदार्थो की तस्करी संग्रहण के परिपेक्ष्य कनाक्तुरा ओड़िसा से एकताल रायगढ़ छ ग मार्ग में ओड़िसा राज्य की अवैध मदिरा की सुचना पर घटना स्थल एकताल मंडी बेरियर थाना चक्रधर नगर के पास एक नयी चार पहिया वाहन टाटा हेरियर क्र CG13 AS 2361 में ओड़िसा प्रान्त की अवैध शराब 57.375ली परिवहन करते हुए दो आरोपी *विजय कुमार चौरसिया पिता जवाहर भगत उम्र 34 वर्ष जाती बरई सा0 बड़े रामपुर रायगढ़ एवं अजय कुमार चौरसिया पिता जवाहर भगत उम्र 42 वर्ष जाती बरई सा0 बड़े रामपुर रायगढ़ थाना कोतवाली रायगढ़ जिला रायगढ़ (छ.ग.) को गिरफ्तार कर आरोपियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)क 34 (2) 59क एवं धारा 36 के तहत प्रकरण पंजी बद्ध किया गया! आरोपियों को न्यायिक रिमांड लेने की कार्यवाही की जा रही है ! सहायक आयुक्त आबकारी श्री रामकृष्ण मिश्रा ने बताया की मुख्यालय द्वारा होली पर्व के पूर्व मदिरा से राजस्व की सुरक्षा को दृस्तिगत रखते हुए मदिरा के अवौध निर्माण कब्ज़ा / विक्रय एवं अंतराज्यीय मदिरा के अवैध परिवहन पर कड़ी कार्यवाही किये जाने के निर्देश प्रसारित किये गये है समस्त वृत्त प्रभारियो को इस सम्बन्ध में कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिए गए है ! उक्त कार्यवाही आबकारी उपनिरीक्षक विकास पाल साण्डे एवं घरघोड़ वृत्त प्रभारी रमेश सिंह सिदार द्वारा की गयी,हमराह स्टाफ राजकुमार कश्यप,नाथालियन बखला उपस्थित रहे एवं सुरक्षाकर्मियो की विशेष भूमिका रही !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button