
रायगढ़। मिली जानकारी के अनुसार रायगढ़ उड़ीसा रोड आर आर एनर्जी के पास ट्रक चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए 9 गाय पर वाहन चढ़ा दिया जिसमें 7 गाय मोके पर ही दम तोड़ दिया जिसमें बाकी दो का भी हालत खराब बताया जा रहा है दोनों ही गाय में से 1 का कमर टूटा है और दूसरी गाय का जबड़ा टूटा है पूरा घटना रात की बताई जा रही है स्थानीय लोगों की मदत से गाय का उपचार किया गया है वही खबर आ रही है कि स्थानीय लोगों के द्रारा सड़क जाम किया गया था जो जूटमिल पुलिस के समझाइस के बाद मामला शांत हुआ और सड़क पर से मृत गाय को हटवाया गया



