आप की आवाज
*कलेक्टर की अनुपस्थिति से कामकाज हुआ ठप्प =विनायक पटनायक
रायगढ़-पिछले कुछ महीनों से रायगढ़ जिले का जो हाल है उसे देखकर यह कहा जा सकता है कि रायगढ़ की जनता त्रस्त है और कलेक्टर मस्त हैं और जिले में कामकाज ठप्प है।
विदित हो कि जब से रायगढ़ में ई.डी. का छापा पड़ा है तब से रायगढ़ कलेक्टर रणछोड़ दास की भूमिका में है ना वे न्यायालयीन कार्य कर पा रहीं हैं और ना ही प्रशाशनिक कार्य उपरोक्त गम्भीर विषय को लेकर भाजयुमो जिलाध्यक्ष विनायक पटनायक ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कलेक्टर पर अपने पद की निष्क्रियता को लेकर गम्भीर सवाल उठाये हैं और साथ ही बड़े आंदोलन की चेतावनी भी दी है
भाजयुमो जिलाध्यक्ष ने बताया है कि पिछले काफी दिनों से रायगढ़ जिले के बदहाल सड़कों को लेकर जनता आंदोलित है, रायगढ़ जिले में प्रदूषण अपने चरम पर हैं, जिले में राजनैतिक दुष्प्रेरना से रोज फर्जी अपराध दर्ज हो रहें हैं, शहर में जुआ सट्टा खुलेआम हो रहा है और खाईवालों के डर से लोग आत्महत्या कर रहें हैं,आज रायगढ़ जिला अपराध का गढ़ बन चुका है किंतु रायगढ़ कलेक्टर अपने कर्तव्य का पालन ना कर जनता के साथ विश्वास घात कर रहीं हैं आज रायगढ़ का चाहे साधारण नागरिक हो या कोई प्रशासनिक अधिकारी वो कलेक्टर से नहीं मिल सकता क्यों कि रायगढ़ कलेक्टर कब कहा रहती है इसे ना कोई अधिकारी बता सकता है और ना ही कर्मचारी,रायगढ़ कलेक्टर कभी कभार ही कलेक्ट्रेट में होती हैं वैभवशाली रायगढ़ जिला अपने सबसे खराब समय को व्यतीत कर रहा है अगर इस स्थिति में तत्काल सुधार नही हुआ तो भाजयुमो सड़क से लेकर कलेक्ट्रेट तक बड़ा आंदोलन करेगी और इसकी समस्त जवाबदेही रायगढ़ कलेक्टर रानू साहू की होगी