
रायगढ़ में हुई नायब तहसीलदार से मारपीट मामले को लेकर कनिष्ठ प्रशासनिक संघ का हड़ताल शुरू
बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में तीन दिन पहले हुई नायब तहसीलदार और वकीलो के बीच का विवाद गरमा गया है। नायब तहसीलदार से हुई मारपीट मामले में छत्तीसगढ़ कनिष्ठ सेवा संघ ने 14 फरवरी सोमवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल का ऐलान किया है। इसमें संघ से जुड़े तहसीलदार, नायब तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक, पटवारी, लिपिक, कोटवार और कार्यालय का स्टाफ भी शामिल रहेगा। सभी अपने-अपने कामों को बंद रखेगे। बलौदाबाजार तहसील कार्यालय रीडर शिव सोनी ने बताया कि तीन दिन पहले रायगढ़ जिले के तहसील कार्यालय में नायब तहसीलदार व कर्मचारियों के साथ मारपीट की घटना काफी निंदनीय है। मारपीट की घटना को अंजाम देने वाले वकीलों पर कार्यवाही को लेकर प्रदेश सहित बलौदाबाजार जिले में प्रशासनिक सेवा संघ के तत्वाधान में अनिश्चित कालीन कलम बंद हड़ताल करने का घोषणा कर दिया गया है। उक्त घटना के दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग प्रशासनिक सेवा संघ के द्वारा किया गया है।