
रायगढ़ संभाग हेतु ग्रामीण डाक सेवक के 218 पदों के लिए 7 अपै्रल तक आवेदन आमंत्रित
जशपुरनगर 18 मार्च 2021/ छत्तीसगढ़ परिमण्डल के अतर्गत ग्रामीण डाक सेवा आरपी संभाग में पदो ंके भर्ती हेतु 7 अपै्रल 2021 तक आॅनलाईन आवेदन आमंत्रित किया गया है। जिसके तहत् रायगढ़ संभाग में 218 पदों में शाखा डाकपाल के 64 पद एवं सहायक शाखा डाकपाल के 154 पद पर भर्ती की जानी है। इस संबंध मंे अधिक जानकारी वेबसाईट इंडियापोस्टडाॅटजीओव्हीडाॅटइन या एपपोस्टडाॅटइन/ जीडीएसआॅनलाईन/ होमडाॅटएएसपीएक्स पर देखी जा सकती है।