रायगढ़ के दोनों ही सीटो पर काँग्रेस ने अपना पत्ता खोल दिया

रायगढ़।नगर निगम रायगढ़ में दो सीटों पर उपचुनाव होना है आप को बता दें कि वार्ड नं 25 में प्रेमलता यादव भारतीय जनता पार्टी से विजयी हुए थी लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण कोरोना काल में उनका निर्धन हो गया था जब से वार्ड नं 25 खाली हो गया था लेकिन निर्वाचन आयोग के द्रारा 20दिसबंर को चुनाव कराने की घोषणा किया है उसके बाद आज काग्रेस पाटी ने भाजपा से बागी हुई सपना सिधार को वार्ड नम्बर25 से अपना प्रतियाशी बनाया है वही सपना सिधार पीछे चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी होकर दूसरे स्थान पर रही वही भाजपा ने अपना पत्ता तो अभी तक नहीं खोला है लेकिन उमीद लगाया जा रहा है कि इशिता वर्मा को अपना प्रत्याशी बना सकती है आगे देखना है कि भाजपा क्या निर्णय लेती है

वार्ड नं 9 में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला काग्रेस से विजयी प्रत्याशी कमल पटेल जो कि पार्षद पद पर जीत हासिल किए थे उनका दिल का दौरा पड़ने से रायपुर में निधन हो गया था वह एमआईसी सदस्य भी रहे थे उनके सीट खाली होने के बाद काँग्रेस इस बार उनकी पत्नी रंजना कमल पटेल को वार्ड नं9से अपना प्रत्याशि बना रही है कमल पटेल का उस क्षेत्र में अच्छी पकड़ होने के साथ ही साथ कार्य किया थे सहानुभूति के साथ साथ उनके पत्ति के कार्यो के आधार पर हो सकता है जनता सोच समझकर मतदान करेगी वही भाजपा के तरफ से किसी को भी अभी तक प्रत्याशी घोषित नहीं किया गया है लेकिन शहर में चर्चा का विषय बना है कि इस बार फिर से भाजपा श्रवण सिधार पर भरोसा कर सकती है आगे देखना है कि इस दोनो ही सीट पर किसका प्रत्याशी विजयी घोषित होता है अगर भाजपा का दोनो सीट पर विजयी होती है तो हो सकता है कि नगर निगम में नगर सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव ला सकती है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button