
रायपुर की फोम फैक्ट्री में भीषण आग, लाखों रुपये का सामान जलकर खाक, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के एक फोम फैक्ट्री में भीषण आगजनी की घटना हुई है। खम्हारडीह क्षेत्र के कचना मोड स्थित ब्रह्मकुमारी आश्रम के पास यह फोम फैक्ट्री है, जहां आग लगी है। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। आग की लपटें शहर में दूर तक दिखाई दे रही थी। आग बुझाने दमकल की दो गाड़ियां मौके पर मौजूद है। फैक्ट्री में आगजनी से लाखों रुपये का सामान खाक होने की बातें सामने आई है। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। मौके पर पुलिस की टीम भी मौजूद है।
मिली जानकारी के मुताबिक फैक्ट्री में रोज की तरह बुधवार को मजदूर काम कर रहे थे। शाम साढ़े चार बजे के आसपास फैक्ट्री में अचानक आग लग गई। आग की लपटें इतनी तेजी से फैली कि फैक्ट्री के अंदर अफरा-तफरी मच गई। मजदूर जान बचाने भागने लगे। आग की भीषण लपटों व काले धुएं के गुब्बार को देखकर लोग दहशत में आ गए। फैक्ट्री के आसपास बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई। फैक्ट्री के लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी, जिसके बाद दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने में लगी है।
सभी मजदूर सुरक्षित, पुलिस करेगी जांच
विधानसभा थाना सीएसपी उदयन बेहरा ने बताया कि रेस्क्यू टीम और दमकल की गाड़ियों को बुलाया गया है। 2 दमकल की गाड़ियां आग बुझाने में लगी हैं। लगभग आग पर काबू पा लिया गया है। आगजनी में किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई है। फैक्ट्री के अंदर फंसे मजदूरों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। ऐसी आशंका है कि शार्ट सर्किट से आग लगी होगी। खम्हारडीह व विधानसभा पुलिस थाना की टीम मौके पर मौजूद है। फैक्ट्री मालिक द्वारा थाने में शिकायत करने पर पुलिस मामले की जांच करेगी। ऐसा बताया जाता है कि इस फैक्ट्री में छह माह पहले भी आगजनी की घटना हुई थी।