
असलम खान धरमजयगढ़:- धरमजयगढ़ क्षेत्र में अपने घर जा रहे युवक को रास्ते में रोककर तीन लोगों के द्वारा मारपीट करने की घटना सामने आई है वहीं इस मामले की शिकायत पर तीनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित विभिन्न धाराओं के तहत अपराध कायम कर लिया गया है।
एफआईआर रिपोर्ट के अनुसार धरमजयगढ़ छाल थाना क्षेत्र के बरभौना गाँव में हुई इस घटना के संबंध में वहां के निवासी प्रार्थी युवक ने पुलिस को बताया कि वह खेती किसानी का काम करता है। आगे बताया कि वह अपनी बुआ के घर से अपने घर जा रहा था। उसी दरम्यान गाँव के तीन लोग वहां आ गए और गाली गलौज व जान से मारने की धमकी देते हुए यकायक उसकी पिटाई कर दी। जिससे उसे चोटें आईं हैं। चोटिल अवस्था मे रायगढ़ में इलाज कराने के बाद उसने प्राथमिकी दर्ज कराई। जिस पर पुलिस ने तीन आरोपी प्रहलाद पटेल, नरेंद्र पटेल व आशीष पटेल के खिलाफ आईपीसी की धारा 294, 323, 34, 341 व 506 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल इस विवाद के पीछे के स्पष्ट कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है।