रेल डाक सेवक मेलमेन के 6 पदों के लिए 7 अप्रैल तक आवेदन आमंत्रित

जशपुरनगर 18 मार्च 2021/ छत्तीसगढ़ परिमण्डल के अतर्गत रेल डाक सेवा, आरपी संभाग में एचआरओ रायपुर, एसआरओ बिलासपुर,  दुर्ग एवं  रायगढ़ में ग्रामीण डाक सेवकों के मेलमेन  के रिक्त पद में ओबीसी के 1 पद, एसटी के 2 तथा जनरल के 3 पद कुल 6 पदों के हेतु  7 अपै्रल 2021 तक आॅनलाईन आवेदन आमंत्रित किया गया है। अभ्यर्थी इस संबंध मंे अधिक जानकारी वेबसाईट इंडियापोस्टडाॅटजीओव्हीडाॅटइन या एपपोस्टडाॅटइन/जीडीएसआॅनलाईन पर देखी जा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button