लाहोद व डमरू में करोङों के विकास कार्यों का किया गया भूमिपूजन

 शामिल हुई संसदीय सचिव साहू
बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
बलौदाबाजार विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत लाहोद और डमरू को संसदीय सचिव व विधायक सुश्री शकुन्तला साहू की अनुशंषा से करोड़ो के विकास कार्यों  की सौगात मिली है। संसदीय सचिव व विधायक कसडोल सुश्री शकुन्तला साहू ने जल जीवन मिशन के पानी टंकी निर्माण व पाइपलाइन विस्तारीकरण कार्य के लिए भूमिपूजन किया।
 ग्राम पंचायत लाहोद व डमरू में पानी टंकी निर्माण व पाइपलाइन विस्तारीकरण कार्य के लिए भूमिपूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया था जिसमे  मुख्य अतिथि के रूप में संसदीय सचिव व क्षेत्रीय विधायक  सुश्री शकुन्तला साहू शामिल हुई  एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत सदस्य परमेश्वर यदु ने किया।
               उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए मुख्यातिथि सुश्री साहू ने कहा कि हमारे छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल की सरकार गांव, गरीब व किसानों के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। हमारा प्रमुख उद्देश्य आमजनों को मूलभूत सुविधाएं   पानी, बिजली, सड़क की सुविधाएं  प्रदान करना है। उन्होंने कहा कि   छत्तीसगढ़ में 15 वर्षों  तक भाजपा की सरकार रही  परंतु विकास के वह कार्य नही हो पाए  जो आज भूपेश सरकार में हो रहे हैं। आज हर कोई गरीब से गरीब व माध्यम वर्ग सभी खुश हैं। किसानों के चेहरे खिले हैं, चारों तरफ खुशहाली है। इन सब की वजह  किसान का बेटा माननीय भूपेश बघेल जी हैं, जो साहसिक फैसले लेते हैं जिन्होंने छत्तीसगढ़ को पहला ऐसा राज्य बना दिया जहां किसानों के धान को  2500 प्रति क्विंटल की दर से  खरीदी की जा रही है तथा  उन्होंने कहा कि आगे 2800 प्रति क्विंटल की दर से धान खरीदी की जा सकती है।संसदीय सचिव सुश्री शकुन्तला साहू ने अपने संबोधन में कहा कि क्षेत्र को आज करोड़ो के विकास कार्यों की सौगात मिली है। जल जीवन मिशन के तहत पानी टंकी व पाईप लाइन का विस्तार किया जा रहा है जिससे ग्रामीणों को पेयजल की समस्या से मुक्ति मिल सकेगी। उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार ने अपने तीन साल के कार्यकाल में 36 में से 25 वादों को पूरा कर लिया है तथा आगे सभी घोषणाओं को पूरा कर लिया जाएगा। गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ का सपना साकार जो रहा है।
  ग्रामवासियों को मिली करोड़ो के विकास कार्यों की सौगात
              इस अवसर पर संसदीय सचिव सुश्री शकुन्तला साहू ने ग्राम पंचायत डमरू में शीतला माता से अमलकुंडा रोड़ सिसिरोड निर्माण हेतु 15 लाख, राजेश धीवर के घर से तिलक देवदास के घर तक सीसी रोड़ निर्माण के लिए 26.24 लाख की सौगात दिए तथा उठो जागो छ. ग. कला एकेडमी के लिए 10 हज़ार स्वेच्छानुदान मद से देनी की घोषणा की, साथ ही ग्राम पंचायत लाहोद में महामाया सेवा समिति भवन हेतु 5.00 लाख,मुक्तिधाम सह प्रतीक्षालय निर्माण हेतु 2.00लाख, रमेश साहू के घर सर बिसहत साहू घर तक सिसिरोड निर्माण हेतु 30.00लाख,धनेश्वर साहू के घर से बिसहत साहू के घर तक सिसिरोड निर्माण के लिए 10.50 लाख, जगत साहू के घर से बिहारी के घर तक सिसिरोड के लिए 20 लाख, हायर सेकेंडरी स्कूल में अतिरिक्त कक्ष भवन के लिए 7.74 लाख की सौगात दिए तथा आदर्श कीर्तन मंडली व नवयुवक कीर्तन मंडली के लिए 10 – 10 हज़ार रु स्वेच्छानुदान से देने की घोषणा किये जिसके लिए समस्त ग्रामवासियों ने मान. संसदीय सचिव का आभार माना।
इस अवसर पर देवीलाल बारवे महामंत्री जिला कांग्रेस कमेटी ब.बा., प्रताप डहरिया उपाध्यक्ष अनु.जाति प्रकोष्ठ जिला कांग्रेस ब.बा., मृत्युंजय वर्मा कोषाध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी लवन, नरेंद्र वर्मा प्रभारी महामंत्री ब्लॉक कांग्रेस लवन, सुनील साहू विधायक प्रतिनिधि,तुलेश्वर भारद्वाज जनपद सदस्य, अभिषेक पांडे उपाध्यक्ष, डॉ टेकराम साहू, कलीराम पटेल, बनवारी बारवे, अजय बारवे, रज्जू वर्मा, त्रिभुवन वर्मा, कलीमुल्ला अंसारी, खेतन सिंह ध्रुव सरपंच कोरदा, जोगेंद्र वर्मा, महेंद्र डहरिया सरपंच लाहोद, हंस राम साहू उपसरपंच, दाऊलाल साहू, डॉ धनेश साहू, रामविशाल साहू, राजकुमार साहू, रमेश साहू, राजेन्द्र साहू, कार्तिक साहू, जगतराम साहू,सोहन साहू, संतोष साहू,धुनी यादव,लखेश्वर साहू,महेंद्र यादव,सरिता पटेल, सुरुत्तिंन साहू, सुनीता साहू, राजकुमारी लहरी, श्वेता साहू, गंगोत्री साहू, पुन्नी ध्रुव,घनश्याम साहू,सोनू साहू,छोटेलाल पटेल,महंत मोतिदास साहेब,बोन्दरू पटेल,हिरदे प्रसाद तिवारी, ग्राम डमरू से श्रीमती त्रिवेणी मनोज बंजारे सरपंच डमरू, गजेंद्र पैकरा उपसरपंच,मनोज बंजारे सरपंच प्रतिनिधि,कामता प्रसाद पटेल, जगतराम भारद्वाज,पीताम्बर पटेल,कमल यादव, बुद्धूराम भारद्वाज, रामेश्वरसाहू ,श्यामलाल, बहुरसिंग, प्रेमकुमार, राधे पैकरा, पुन्नालाल साहू, रामायण साहू, बलदाऊ साहू,सुखेन्द्र साहू, अरुण पैकरा, लीलाबाई, निर्मल साहू,परमेश्वरी साहू, गोविंद पीकृ, रामसिंग पैकरा, सेवकराम साहू पंचगण एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button