
वायुसेना दिवस पर चंडीगढ़ के साथ शनिवार को पूरी दुनिया भारतीय वायुसेना के शौर्य को देखेगी। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के अलावा चंडीगढ़ और आसपास के राज्यों से करीब 35 हजार लोग सुखना लेक पहुंचेंगे और एयर शो में अत्याधुनिक लड़ाकू विमान राफेल की ताकत और तेजस की रफ्तार के साथ अन्य विमानों के करतब देखेंगे। प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। राष्ट्रपति और रक्षा मंत्री के आगमन को देखते हुए सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। सुखना लेक और सेक्टर-9 स्थित यूटी सचिवालय के आसपास के इलाके को एक दिन पहले ही सील कर दिया गया है। सेक्टर-9 में हाउसिंग बोर्ड दफ्तर वाली सड़क को बंद कर दिया गया है। सामने की पार्किंग भी खाली कराकर वहां पुलिस तैनात कर दी गई है।
राष्ट्रपति की सुरक्षा के मद्देनजर शनिवार को कुल 4000 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। इसके अलावा 12 सीआरपीएफ की टुकड़ियां भी तैनात रहेंगी। राष्ट्रपति रविवार को भी शहर में रहेंगी। ऐसे में डीसी विनय प्रताप सिंह ने दोनों दिन के लिए शहर को नो फ्लाइंग जोन घोषित कर दिया है। उधर, सुखना लेक के आसपास के इलाकों में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। लेक के आसपास कुल 30 पुलिस नाके लगेंगे। यूटी प्रशासन ने पंजाब और हरियाणा से भी कुछ अधिकारियों को बुलाया है ताकि व्यवस्था को अच्छे से संभाला जा सके।
एयर शो में जा रहे हैं, तो इन बातों का ध्यान रखें
अपने साथ पहचानपत्र और ऑनलाइन पास जरूर रखें
अपने साथ पानी की बोतल रखें लेकिन सिर्फ पारदर्शी
सुबह 11 से लेकर 2 बजे के बीच अपने पिकअप प्वाइंट पर पहुंच जाएं
अपने साथ बैग, माचिस, सिगरेट, हथियार, शराब, खाने की चीजें आदि न लेकर आएं