वार्ड पार्षद कर रहे है पद का दुरुपयोग पार्षद के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज…

पथरिया रेस्ट हाउस के पास अवैध कांप्लेक्स के निर्माण और हाईकोर्ट के आदेश एवं नगर पंचायत के संयुक्त प्रयास से तोड़े जाने के बाद चर्चा में आए पार्षद मनोज पांडे ने फिर से एक जमीन के मामले में फर्जी हस्ताक्षर कर करारनामा करने के कारण आरक्षी केंद्र पथरिया में प्रकरण क्रमांक 178 2021 की धारा 420 के तहत मामला दर्ज किया गया आरोपी की सरगर्मी से तलाश जारी
ज्ञात हो कि पथरिया सरगांव रोड में स्थित भूस्वामी देवेंद्र यादव उर्फ विजय यादव मगरपारा बिलासपुर द्वारा अपने आवेदन में पुलिस को बताया कि उनकी पारिवारिक भूमि हल्का नंबर 48 खसरा नंबर 415/1 0.95 डिसमिल राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज जिसका उनके द्वारा बिक्री हेतु सौदा किया गया जिसकी जानकारी मिलने पर उक्त पार्षद द्वारा फर्जी साइन व ई करारनामा कर फर्जी हलफनामा दिया एवं उक्त भूमि की रजिस्ट्री पर रोक लगाने का निवेदन किया गया बताया जाता है इनके द्वारा अखबार में इश्तहार भी प्रकाशित करवाया गया जिसकी शिकायत प्रार्थी देवेंद्र यादव ने पुलिस से की

उक्त प्रकरण में राजनीति का लाभ ले इस मामले को अभी तक दबाए रखा वही उच्चाधिकारियों के निर्देश पर थाना प्रभारी आलोक सुबोध ने बताया कि देवेन द्वारा शिकायत कई गई है जिस पर धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी की सरगर्मी से तलाश की जा रही है उन्होंने बताया की मनोज पांडे के द्वारा फर्जी हस्ताक्षर कर इकरारनामा तैयार कराया गया और भूमि पर स्टे आर्डर लेकर भूस्वामी को परेशान करता रहा दोषी पाए जाने पर शिकायत दर्ज की गई है बताया जाता है कि कथित पार्षद को भाजपा नेता का वरद हस्त प्राप्त है इसके द्वारा पूर्व में भी बंधवा तालाब बेजा कब्जा तखतपुर रोड शराब दुकान पर अवैध कब्जा रेस्ट हाउस के सामने कांप्लेक्स सहित कई जमीन के प्रकरण दर्ज हैं उनके द्वारा पद का दुरुपयोग व राजनीतिक लाभ लेकर कई अकूत संपत्ति बनाई जो चर्चा का विषय है।
इसके अलावा नगर पंचायत इंजीनियर से मारपीट सीबीएसई इंजीनियर से गाली गलौज एवं जातिगत गाली देने के प्रकरण दर्ज हैं वही नगर पंचायत में फर्जी टी डी आर में भी अपराधी होना बताया जाता है।

आलोक सुबोध थाना प्रभारी पथरिया- देवेंद्र यादव की शिकायत पर मनोज पांडे के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है उनके द्वारा जमीन प्रार्थी की जमीन पर फर्जी इकरारनामा फर्जी हस्ताक्षर स्टेआर्डर लेकर परेशान किया जा रहा था जिस पर उच्च अधिकारी के निर्देश पर प्रकरण दर्ज किया गया आरोपी की तलाश जारी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button