
जशपुरनगर 11 मई 2021/जशपुर जिले के बगीचा विकासखण्ड के ग्राम पंचायत पण्ड्रापाठ के अंतर्गत ग्राम मुड़ाकोना में बीते दिन हुए आकाशीय गाज गिरने से युवक नन्दकुमार की आकस्मिक मौत हो जाने पर विधायक श्री विनय भगत ने मृतक के गाँव पहुँचकर पीड़ित परिवार से मुलाकात की उन्होंने परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए मृतक को श्रद्धाजली दी। उन्होंने परिजनों को सांत्वना देते हुए 4 लाख की आर्थिक सहायता राशि सौपी।
इस दौरान विधायक श्री भगत ने पाठ क्षेत्र में होने वाली आकाशीय वज्रपात को लेकर चिंता व्यक्त की। इसके लिए उन्होंने जिला प्रशासन से चर्चा कर यथा स्थानों पर तड़ित चालक लगवाने के साथ ही अन्य विकल्पों पर विचार करने की बात कही। इस अवसर पर सूरज चैरसिया, सन्ना तहसीलदार उदयराज सिंह, नायब तहसीलदार रोशनी तिर्की सहित अन्य जन प्रतिनिधि उपस्थित थे।



