विधायक द्वारा एंबुलेंस दान ट्वीट लोग ले रहे हैं चुटकी

जनप्रतिनिधियों द्वारा शासकीय निधि से दिए गए अनुदान को स्वयं द्वारा दिया गया दान प्रचारित करना कहां तक सही है। शासन द्वारा इन्हें प्रतिवर्ष राशि जनता के प्रतिनिधि मानते हुए सही जगह में उपयोग करने हेतु करने के लिए दिया जाता है जो वस्तुत: जनता का ही होता है जनप्रतिनिधि सेवक की तरह इस राशि को वापस जनता तक पहुंचाने का कार्य करते हैं।
नगर के विधायक द्वारा ट्वीट करके कोरोना काल में जनता की सेवा के लिए एक एंबुलेंस दान में देने का ट्वीट किया गया है जिस पर लोगों ने प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए उपरोक्त बातें कहीं हैं। साथी लोग यह कह रहे हैं कि उन्हें यह भ्रम हो गया है कि वे अपने संपत्ति या वेतन से यह एंबुलेंस दे रहे हैं। यदि वे अपने संपत्ति या वेतन से एम्बुलेंस देते तो इसे दान कहना जायज था मगर यह तो विधायक निधि से दिया गया अनुदान है।
ट्वीट में विधायक महोदय ने लगातार शब्द का प्रयोग भी किया है यानी इससे भी पहले आम जनता के लिए इस तरह का दान कर चुके हैं यदि वह अपने कार्यकाल में किए गए लगातार इस प्रकार के दानों की सूची जनता के समक्ष उपलब्ध करा सके तो जनता को यह जानकर बड़ी खुशी होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button