
सतीश शुक्ला लैलूंगा
लैलूंगा,30 अक्टूबर को रायगढ़ कलेक्ट्रेट सभा कक्ष ने डी एम एफ फंड की बैठक आयोजित की गई बैठक के दौरान लैलूंगा विधायक विद्यावती सिदार ने जिला कलेक्टर को किसानो के धान बिक्री के पंजीयन के संबंध में हो रही परेशानी से अवगत कराया विधायक विद्यावती सिदार ने कहा कि मेरा विधानसभा क्षेत्र कृषि बाहुल्य क्षेत्र है यहाँ के ज्यादातर लोग कृषि पर आधारित है अभी जो खरीफ की फसल का धान विक्रय करना है उसके लिए ऑनलाइन पंजीयन कराना अनिवार्य किया है छग शासन ने और ऑनलाइन पंजीयन में किसानों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है और समय सीमा भी बहुत कम है अगर समय सीमा के अंदर धान का पंजीयन नहीं हो पाया तो किसान धान बिक्री करने से वंचित हो जाएंगे इस कारण किसान चिंतित है किसानो की चिंता को लेकर विद्यावती सिदार ने जिला कलेक्टर से बात की तो जिला कलेक्टर ने आने वाले आठ दिनों के अंदर इस समस्या से निजात दिलाने की बात कही
तमनार ब्लाक के लगभग 400 किसानों का पंजीयन जशपुर जिला में हो गया है
गौरतलब है तमनार ब्लाक के लगभग 400 किसानों का पंजीयन जशपुर जिला में हो गया है और इस विषम परिस्थिति में तमनार ब्लाक के किसान धान नहीं बेच पाएंगे अगर समय सीमा के अंदर उनका पंजीयन में सुधार नहीं किया गया तो इस संबंध में जिला कलेक्टर को ध्यान आकर्षण कराते हुए विद्यावती सिदार ने कलेक्टर साहब से अनुरोध किया है कि इन 400 किसानों का पंजीयन जशपुर जिला में गलती से जशपुर जिला में हो गया है उसमें सुधार करते हुए रायगढ़ जिला के तमनार ब्लाक में किया जाए जिससे छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा किसानों को जो धान खरीदी केंद्र में धान बेचकर लाभांश या फायदा दिया जा रहा है उसे वंचित न हो जिला कलेक्टर ने भी लगभग 10 दिनों के अंदर इन किसानों का भी पंजीयन में सुधार करने की बात को दोहराते हुए विधायक विद्यावती सिदार को पूर्ण अस्वस्थ किया है
 
					











