
अब फिक्र पेट्रोल की कीमतों में लगी आग की आज पेट्रोल-डीजल ने फिर महंगाई की हैट्रिक लगाई.पेट्रोल और डीजल की कीमतों में आज लगातार तीसरे दिन बढ़ोतरी हुई.देश में कई जगहों पर पेट्रोल की कीमतें 121 रुपये प्रति लीटर के पार जा चुकी हैं.पेट्रोल के साथ-साथ डीजल और सीएनजी की कीमतें भी आसमान पर पहुंच गई हैं.अब तो लोग देश में एक ही सवाल पूछ रहे हैं.सेंचुरी लगाकर नाबाद चल रही पेट्रोल की कीमतें कहां तक जाएंगी ? क्या शतक के बाद पेट्रोल के दाम 150 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच जाएंगे तो इसका जवाब सुनिए एक्सपर्ट ने हमें जो कुछ बताया उसे सुनकर आपके माथे पर पसीना आ जाएगा.
एक्सपर्ट मानते हैं कि इंटरनेशनल मार्केट में अगर कच्चे तेल के दाम यूं ही बढ़ते रहे तो पेट्रोल के दाम 150 रूपये प्रति लीटर होने में ज्यादा वक्त नहीं लगेगा लेकिन डराने वाली फिक्र सिर्फ इतनी ही नहीं है.अर्थशास्त्र से अज्ञान व्यक्ति भी जानता है कि इसका असर सिर्फ चूल्हा जलाने और गाड़ी चलाने पर नहीं होगा बल्कि पूरी अर्थव्यवस्था पर पड़ेगा महंगाई और बढ़ेगी और फिर आखिर में आम आदमी ही महंगाई की चक्की में पिसेगा जो आज भी हर रोज बढ़ रही कीमतों से बेहाल है और फिलहाल उसे राहत मिलती नहीं दिखती फिर सवाल है कि क्या पेट्रोल-डीजल की ये बेलगाम कीमत नहीं थमेगी और क्या केंद्र और राज्य सरकारें लोगों को राहत देगी.
इन राज्यों में इतना महंगा हुआ पेट्रोल
आज भी तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 35 पैसे का इजाफा किया है. पिछले चार हफ्तों में पेट्रोल की कीमत 22 बार बढ़ी है. और डीजल की कीमत में 25 बार बढ़ोतरी हुई है. इस साल पेट्रोल 24 रुपये 67 पैसा और डीजल 22 रुपये 65 पैसा महंगा हुआ है.इस बढ़ोतरी से पेट्रोल-डीजल की कीमतें अपने रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई हैं. राजस्थान के श्रीगंगानगर में पेट्रोल 121.12 रुपए प्रति लीटर लीटर बिक रहा है. दिल्ली में भी आज पेट्रोल 35 पैसे महंगा होकर 108.65 रुपये प्रति लीटर का हो गया, जो कि अबतक का सबसे महंगा रेट है.मेट्रो शहरों में सबसे महंगा पेट्रोल मुंबई में बिक रहा है जहां रेट 114.47 रुपये प्रति लीटर है.
कोलकाता में भी पेट्रोल आज 109.12 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है और चेन्नई में आज पेट्रोल का भाव 105.43 रुपये प्रति लीटर है.दिवाली से पहले देश के हर शहर में पेट्रोल की बेलगाम कीमतों से आम लोगों की जेब जलने लगी है ना तो पेट्रोल की कीमतों पर कोई ब्रेक है और ना ही कहीं महंगाई की इस आग पर राहत की फुहारें ही पड़ रही हैं.भारत में सबसे महंगा फ्यूल राजस्थान के श्रीगंगानगर में बिक रहा है.राजस्थान के श्रीगंगानगर में तो पेट्रोल ने 121 रुपये प्रति लीटर का नया रिकॉर्ड बनाया है. लेकिन इस बेतहाशी बढ़ती कीमतों से देश भर में खलबली मची हुई है.पेट्रोल-डीजल की हर रोज बढ़ती कीमतों ने जनता को नाराज कर रखा है और सरकार के सामने सवालों की बाढ़ आ गई है.
तेल की कीमत से तप रहे आम लोग भी सवाल पूछ रहे हैं कि क्या बढ़ती कीमतों को रोकने का कोई तरीका नहीं है.सरकार को अभी तक कोई ठोस रास्ता नहीं सूझ रहा…लेकिन इकॉनमी के जानकार कहते हैं कि आम लोगों को पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतें से राहत दी जा सकती है.कैसे हम आपको आगे एक्सपर्ट की जुबानी सुनाएंगे लेकिन पहले लखनऊ में पेट्रोल पंप पर फ्यूल भरवा रहे लोगों की परेशानी सुनिए.
लखनऊ में पेट्रोल की बढ़ती कीमतों से लोगों में गुस्सा है नाराजगी है.क्योंकि हर घर का बजट बिगड़ गया है. देश में पेट्रोल की लगातार बढ़ती कीमतों ने हर शहर में हाहाकार मचा दिया है.गाड़ी में तेल कैसे डले इस सवाल ने ही आम लोगों की परेशानी बढ़ा दी है.करीब करीब हर बड़े शहरों में पेट्रोल के दाम से लोग हताश निराश हैं. तेल की बढ़ती कीमतों से पटना के लोग भी महंगाई की चक्की में पिस रहे हैं. पेट्रोल के बढ़ते दाम पर आम लोगों की इस बेबसी और गुस्से को राज्यों के दनादन ऊपर जाते प्राइस मीटर के जरिए भी समझा जा सकता है.देश के 32 राज्यों में पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर के ऊपर है, जबकि 16 राज्यों में डीजल के दाम भी 100 रूपये के पार हैं
सुनिए वो क्या कहते हैं.केंद्र सरकार के मंत्री भी ऐसी ही सफाई पहले से देते रहे हैं. नियम भी कहता है कि देश में पेट्रोल-डीजल के दाम बाजार तय करता है.यानी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के भाव और डॉलर के मुकाबले रुपए की कीमत पर तेल कंपनियां भाव तय करती है. 15 जून 2017 से करीब-करीब हर दिन ऐसा ही होता आ रहा है और ये सच भी है कि देश में पेट्रोल की कीमतें इंटरनेशनल मार्केट से जुड़ी हैं और कच्चे तेल की कीमतें बढ़ने पर उसका असर भी दिखता है.अगर एक्सपर्ट्स का कैलकुलेशन सही है.. तो नए साल में पेट्रोल को लेकर हाहाकार मच सकता है.. एक लीटर पेट्रोल की कीमत डेढ़ सौ रुपये तक पहुंच जाएगी.. तो महंगाई का स्तर क्या होगा.. ये अनुमान लगाना मुश्किल नहीं है.. हालांकि पेट्रोल और डीजल की जो मौजूदा कीमतें हैं.. वो भी किसी टॉर्चर से कम नहीं हैं.



