
Jamshedpur: कदमा थाना क्षेत्र के तिस्ता रोड स्थित क्वार्टर नंबर-97 में रहने वाले टाटा स्टील फायर ब्रिगेड के कर्मचारी दीपक कुमार ने सोमवार को अपनी पत्नी, दो बच्चों और ट्यूशन टीचर की हत्या कर दी. इस वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. दीपक ने गला रेतकर बड़ी बेरहमी से चारों को मौत के घाट उतार दिया.
दोस्त पर भी बोला हमला
जब आरोपी दीपक हत्या की वारदात को अंजाम दे रहा था, उसी दौरान अभय नामक (अभय दीपक का दोस्त है) शख्स ने उसे रोकने की कोशिश की लेकिन सनकी ने अपने मित्र के सिर पर हथौड़े से वार कर दिया, जिसमें उसका दोस्त घायल हो गया. वहीं, घटना की जानकारी मिलने पर कदमा पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल कर रही है.
खून से लाल हुआ क्वार्टर
हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. वहीं, पड़ोसियों को घर से बाहर निकल रहे खून को देखकर इस घटना की भनक लगी. जब आसपास के लोग क्वार्टर के अंदर गए तो सभी लोग हैरान रह गए. एक साथ चार-चार लोगों की लाश सामने पड़ी हुई थी.
आसपास के लोगों ने बताया कि आरोपी दीपक गाड़ी लेकर वहां से निकला था. वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया और आरोपी की तलाश शुरु कर दी है.