
*शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था के छात्र छात्राओं ने जताया आभार
गरियाबंद भूपेंद्र गोस्वामी आपकी आवाज
फिंगेश्वर – प्रथम पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री व राजिम विधायक अमितेश शुक्ला के प्रति शासकीय औधोगिक प्रशिक्षण संस्था के छात्र छात्राओं ने जताया आभार। जर्जर मंगल भवन में पिछले कई सालों से पढ़ाई कर रहे छात्र छात्राओं ने क्लास रुम की व्यवस्था नहीं होने के कारण आए दिन परेशानियो का सामना कर रहा था। जिसको लेकर छात्रों ने अपनी समस्याओं को अवगत कराया था। वहीं विधायक अमितेश शुक्ला ने तुरंत संन्यास में लेते हुए नवीन कालेज का कार्य पूरा कराया गया जिससे छात्रों ने आभार जताया।
वहीं छात्र छात्राओं ने फिगेश्वर पहुंचे विधायक अमितेश शुक्ला को नवीन कालेज में स्टोनो एवं व्यवस्था सर्वेयर को भी जल्द खोलने की मांग किया गया है। जिसमें प्रमुख रूप से प्रियांशु कंडार ,खोमन भारती, सूरज साहू ,चंद्रकांत साहू, महावीर, द्रोण, लुमेश, दुर्गेश भारती उपस्थित रहे।



