
यातायात विभाग के शासकीय कार्यालय मे विभाग का नेम बोर्ड तक नही .
रायगढ : शहर के गौशाला पारा पुलिस लाईन मे यातायात पुलिस विभाग का शासकीय कार्यालय है इस कार्यालय मे विगत कई माह से विभाग का नाम बोर्ड तक नही है इससे पहले इस कार्यालय मे एक पाईप कम्पनी द्वारा विभाग का बोर्ड अपनी पब्लिसिटी के हिसाब से लगाया गया था लेकिन विगत माह से वह सौजन्य वाला बोर्ड भी गायब है तथा वर्तमान मे इस विभाग का नेम बोर्ड तक शासकीय कार्यालय मे नही लगा है। एक ओर सबसे अधिक यातायात नियमों के उल्लंघन के नाम पर यह विभाग वाहन मालिकों / चालकों पर चालानी कार्यवाही कर राज्य सरकार के राजस्व को बढ़ाता है किन्तु दुर्भाग्य है कि इसके बावजूद विभाग के पास अपने विभाग का नेम बोर्ड लगाने के लिये शायद फण्ड नही है। इससे पूर्व भी इस कार्यालय मे विभाग का नेम बोर्ड एक पाईप कम्पनी के द्वारा अपने फर्म / प्रतिष्ठान के विज्ञापन व प्रचार के हिसाब से लगाया गया था इसके पूर्व एक उद्योग द्वारा सौजन्य से लगाया गया था तथा इस विभाग के नेम बोर्ड लगाने की आड़ में पाइप कम्पनी व स्थानीय उद्योग ने अपना अच्छा खासा प्रचार किया था। वर्तमान में इस शासकीय कार्यालय मे विभाग का नेम बोर्ड तक नही लगा है न ही विभाग का नाम अंकित है। इस विभाग के अधिकारी/ कर्मचारी की उदासीनता की वजह से यह नेम बोर्ड नही लग पा रहा या इस नेम बोर्ड के बनाने हेतु विभाग के पास फण्ड नही है । समस्या चाहे जो भी हो लेकिन शासकीय कार्यालय मे विभाग का नेम बोर्ड तक के न होने से जिला प्रशासन व राज्य सरकार की छवि जरूर किरकिरी हो रही है कि राज्य सरकार के पास अपने शासकीय कार्यालयों मे बोर्ड लगाने तक के लिये फण्ड नही है। समय रहते राज्य सरकार व जिला प्रशासन को इसका संज्ञान लेकर यातायात पुलिस विभाग मे विभाग का नेम बोर्ड जल्द लगाना चाहिये