
पखांजूर से बिप्लब कुण्डू–11.3.23
पखांजुर–
शासकीय वीरगैंदसिंह महाविद्यालय पखांजूर जनभागीदारी समिति की फर्जी पर्ची बनाकर एनएसयूआई कार्यकर्ता विक्रम मलिक द्वारा महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं से 200 लिए गए जो की बहुत ही शर्मनाक घटना है एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं द्वारा महाविद्यालय कैंपस के अंदर अवैध रूप से वसूली एवं शिक्षा के व्यापारी करण को बढ़ावा देने के लिए पुरजोर षड्यंत्र चल रहा है शिक्षा के मंदिर में भी वे विद्यार्थियों को छल पूर्वक ठग कर दलाली करने का गणित एवं शर्मनाक काम एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं द्वारा आए दिन किया जाता है महाविद्यालय कैंपस को गुंडा राज एवं राजनैतिक संरक्षण के चलते मनमानी हो रही है जिसका विरोध महाविद्यालय में पढ़ने वाले विद्यार्थियों एवं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने आक्रोशित रूप से किया जिसमें महाविद्यालय को उक्त व्यक्ति के खिलाफ पुलिस कार्यवाही की त्वरित मांग की गई है अन्यथा महाविद्यालय प्रबंधन एवं उक्त व्यक्ति के खिलाफ विद्यार्थी परिषद पुरजोर विरोध करेगा।



