शासन का संवाद से समाधान शिविर कार्यक्रम महज खानापूर्ति-कांग्रेस पार्टी

रायगढ़ 14 मई
छत्तीसगढ़ शासन द्वारा प्रदेश के जिलों में आयोजित संवाद से समाधान कार्यक्रम जो शिविर लगाकर किये जा रहे हैं कांग्रेस पार्टी ने इसे छलावा व महज खानापूर्ति करार दिया । आज जिला कांग्रेस कमेटी रायगढ़ से जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनिल शुक्ला के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कांग्रेसजनों ने रैली निकालकर शासन के इस संवाद से समाधान कार्यक्रम के आयोजन को जो सत्तारूढ़  पार्टी जनता को गुमराह कर अपनी पीठ थप थपाने के उद्देश्य से शिविर के माध्यम से कर रही है उक्त शिविर स्थल गौशाला के पास सामुदायिक भवन में सरकार के कुशाशन के विरोध में नारे लगाते हुए व हाथों में तख्तियां लेकर पहुंचे।
शिविर स्थल पर निगम कमिश्नर ब्रजेश क्षत्रिय को ज्ञापन सौपते हुए जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शुक्ला ने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से बीजेपी की सरकार आम लोगों के साथ छल कर रही है देखा जाए तो न तो सही तरीके से संवाद हो पा रहा है और न ही लोगों की समस्या का समाधान हो पा रहा है। कुल मिलाकर ये कार्यक्रम महज खानापूर्ति बन चुका है क्योंकि अधिकांश हितग्राही लोगों को बताया जा रहा है कि उनकी समस्या निराकृत हो चुकी है जबकि वास्तविकता कुछ और ही होती है बहुत से लोगों को यह बताया जाता है कि उनकी समस्या का निराकरण हेतु शासन के आदेश व निर्देश का इंतजार करना पड़ेगा कुल मिलाकर गोल गोल घुमाने की मीठलबरी बात है। इस प्रकार से जनता को गुमराह करने व सस्ती लोमप्रियता के कार्यक्रम का हम न केवल विरोध करते है वरन सत्तारूढ़ सरकार को आगाह भी करते हैं जिस भरोसे पर आप सत्ता में आये हैं उस पर खरे भी उतरें आम लोगों को बीजेपी ने जो वायदे किए हैं वह पूरा करें ।
अनिल शुक्ला ने कहा कि लोगों के साथ इंसाफ हो उनके बीपीएल राशनकार्ड बने, उनके प्रधानमंत्री आवास बने, आवासहीनों को पट्टा मिले, घरेलू गैस सिलेंडर 500 में मिले,महिलाओं के नाम महिला समृद्धि योजना में जोड़ने हेतु फार्म भराने का कार्य शीघ्र प्रारंभ हो, वृद्धजनों को तत्काल पेंशन मिले, संपत्तिकर में महिलाओं को 25 प्रतिशत की छूट का लाभ मिले,घरों दुकानों से कचरा एकत्रण का यूजर चार्ज समाप्त हो, संपति कर का विलम्ब जुर्माना समाप्त हो ये सभी विषय जन संवाद से समाधन करने के दायरे में आते हैं व ज्यादातर बीजेपी के घोषणापत्र से वास्ता रखते हैं ।
कांग्रेस नेता अनिल शुक्ला ने बताया कि सभी योजना का समय पर काम हुआ होता तो शिविर लगाकर न तो संवाद की जरुरत पडती और न ही समाधान की । अतएव इस प्रकार के समाधान शिविर लगाकर सरकार स्वयं अपनी असफलता का परिचय दे रही है।
आज इस संवाद से समाधान विरोधी रैली कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व शहर कांग्रेस अध्यक्ष दीपक पांडेय, जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शुक्ला,जिला कांग्रेस प्रभारी महामन्त्री शाखा यादव, पूर्व एल्डरमैन नारायण घोरे, युवक कांग्रेस प्रदेश महासचिव राकेश पांडेय,नगर कांग्रेस अध्यक्ष द्वय विकास ठेठवार व मदन महन्त,, संगीता गुप्ता, निगम नेता प्रतिपक्ष शेख सलीम नियरिया,अनुपमा शाखा यादव, वसीम खान,प्रदीप विजय चंद्र टोप्पो,रेखा देवी,लक्ष्मी नारायण साहू,चंद्रमणि बरेठ ज्योति कंगालू बरेठ,मुरारी भट्ट,विजय टंडन,रत्थु जायसवाल,रुक्मणि साहू,गुलशन साहू,प्रमोद देवांगन,रमेश भगत,सौरभ अग्रवाल,नरेश जायसवाल, राजेश कछवाहा,रवि पांडेय,सत्यप्रकाश शर्मा,मिन्टू मसीद,सैय्यद इम्तियाज,संजुक्ता सिंह,लता खूंटे,रवि श्रीवास, साहनी यादव,सोनू पुरोहित,दीपक भट्ट,राजेन्द्र भट्ट,सिब्लैंन,वाजुल खान,अरशद रजा,गुलशन राज,प्रियांश शर्मा सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित थे।उक्ताशय की जानकारी जिला कांग्रेस प्रवक्ता विनोद कपूर ने मीडिया को दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button