
रायपुरः रायपुर नगर निगम शहरवासियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए लगातार नए-नए प्रयास कर रही है। इसी क्रम में शहर में ‘मोर महापौर-मोर द्वार’ कार्यक्रम शुरू किया जा रहा है। इसमें नागरिकों की शिकायतों और सुझावों का तुरंत निराकरण किया जाएगा। यह कार्यक्रम में 27 जून से 1 अगस्त तक चलेगा और एक दिन में दो वार्डों में निगम की टीम जाएगी।
वहीं लोगों के सुझाव और शिकायतों के लिए मोबाइल नंबर 9111666201 और 9301953201 जारी किया गया है। इस नंबर के जरीए सीधे महापौर से चर्चा कर सकेंगे।
इधर, निगम शहरवासियों को एक छत के नीचे कई सुविधाएं मोबाइल एप्लीकेशन के जरिए उपलब्ध कराने की कोशिश की है। इसे अभी सिर्फ जोन 4 में लागू किया गया है। यदि सब कुछ ठीक रहा तो इसे पूरे रायपुर शहर में लागू किया जाएगा।