शिक्षक टिकेश्वर पटेल के पढ़ाने की जुनून और जज्बा से प्रभावित होकर सैकड़ों पालक बधाई देने पहुंचे

रायगढ़ शिक्षक टिकेश्वर पटेल के पढ़ाने का जज्बा और जुनून देख बच्चे भी अपने आपको इनके घर की पाठशाला पर दस्तक देने से रोक नहीं पाते। स्कूली शिक्षा के अलावा खेल खेल में मनोरंजन के साथ भी अंकगणितीय, जिंदगी जीने की कला, बातचीत करने का लहजा, संस्कार शिक्षा में यहां नन्ही जान में भरते है। इस प्रकार प्रशासन के भरोसे ना रह कर अपने खर्चे से स्कूल को संवार कर आधुनिक तकनीक को शामिल किया। वहीं ग्रामीण क्षेत्र के गरीब होनहार बच्चों को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में तैयार कर विश्व स्तर के पैमाने पर खड़ा करने कीअहम हिस्सेदारी भी शिक्षक टिकेश्वर पटेल निभा रहे हैं।
कोरोना काल में भी शिक्षक टिकेश्वर पटेल द्वारा आनलाइन एवम ऑफलाइन क्लास के द्वारा 6 घंटे क्लास लेने के आलावा घर में भी 2 घंटे अतिरिक्त समय देकर विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा जैसे नवोदय विद्यालय, सैनिक स्कूल, एकलव्य स्कूल, जवाहर उत्कर्ष के लिए विद्यार्थियों को तैयार करते है।
शिक्षक, शिक्षा और विद्यार्थी का ताल में किसी की जिंदगी जमीन से आसमान तक पहुंचा देती है। लेकिन गरीबी इस तालमेल के बीच रोड़ा बन कर सामने आती है। ऐसे में गांव के एक शासकीय स्कूल के शिक्षक टिकेश्वर पटेल ने अपने काम से हर किसी को प्रभावित किया है। जिला से लेकर प्रदेश स्तर तक विभिन्न पुरस्कारों से सम्मानित हो चुके हैं। हाल ही में कृषि मंत्री रविंद्र चौबे, जिलाधीश महोदय एवं जिला शिक्षा अधिकारी के हाथों उत्कृष्ट एवं आदर्श शिक्षक से सम्मानित हुए हैं।
सैकड़ों पालक पहुंचे बधाई देने साथ में शिक्षक पालक एवं बालक सम्मेलन
सभी पालक जब शिक्षक टिकेश्वर पटेल कि घर पहुंचे तो वे अचंभव मे पड़ गए कि, सभी पालक एवम बच्चे को देखकर अपने आपको खुशी से नही रोक पाए, इस सम्मेलन में उन्होंने यह भी कहा कि आज मेरे लिए सबसे बड़ा गौरव का दिन है, क्योंकि मुझे जीवन में कई ऐसे पुरस्कार मिले हैं जो कोई प्रशासनिक अधिकारी से, कोई मंत्री से, कोई नेता से कई सामाजिक संस्थाओं से ये सभी पुरस्कार मेरे लिए कम पड़ गए क्योंकि आप लोगों ने जो बधाई एवं आशीर्वाद दिया वह मेरे लिए बढ़कर है।
इस इस प्रकार जेएनवी परिवार के सदस्यों में से कपिल/ सुखदेव राठिया, हिमांशु/ भागीरथी राठिया, अभिनव/ दीनबंधु जयसवाल, शीतल रानी/ सिया राम भगत, हरि प्रभा /शंकर लाल भगत, निवेदिता/ गणेश राम भगत, आकृति/ टेकराज सिदार, प्रगति/ डॉ.लक्ष्मण केशरबानी, आलोक/ लाभों राम राठिया आयुष/ दोलामणि गुप्ता, आलोक, अंजू कुमार धनवार जानकी/ लेख राम धनवार अनुराग, हिमाचल/ भवानी शंकर डन सेना, डब्ल्यू/ संतोष पटेल, अंकुश, अंकित/ मुरलीधर नायक इस प्रकार सभी पालकों ने परिवार सहित आकार शिक्षक टिकेश्वर पटेल को ससम्मान लेजर प्रिंटर के रूप में उपहार देकर बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button