शिव महापुराण में भक्तों को मोक्ष और सुख प्राप्त करने का मार्ग बताया

बेमेतरा =नगर के कृषि उपज मंडी परिसर में आयोजित गौ प्रतिष्ठा यज्ञ एवं शिवमहापुराण कथा का आज तीसरे दिन  प्रातः काल से यज्ञ स्थल की परिक्रमा श्रद्धालुओं द्वारा अनवरत किया जा रहा है सनातन धर्मी प्रातः काल से यज्ञ भगवान की पूजा एवं परिक्रमा में पुरी श्रद्धा से लगे रहे प्रातः काल से यज्ञाचार्यों द्वारा शिवगंगा आश्रम सलवा के बटुकों के साथ मंत्रोच्चारण करते हुए मण्डी परिसर का माहौल पुरा धार्मिक हो रहा है। शिवमहापुराण कथा को आगे बढ़ाते हुए कहा शिवमहापुराण की कथा भगवान शिव के जीवन महिमा और लीलाओंका वर्णन करती है। इसमें शिव के विवाह उनके अवतारों, ज्योतिर्लिंगों और भक्तों की कहानीयों के साथ साथ पूजा पद्धति और ज्ञान प्रद आख्यानों का भी विस्तृत वर्णन है । यह शिव की कल्याणकारी और सर्वोच्च सत्ता के रूप में उनकी शक्ति, करुणा और ज्ञान पर केन्द्रित है । शिवमहापुराण में भगवान शिव की महिमा, अवतारों, शिव-पार्वती की कथा सृष्टि की रचना और शिवभक्ती के मार्गों का विस्तृत वर्णन है । जिसमें शिव को परमेश्वर और कल्याणकारी रुप में दिखाया गया है । यह भक्तों को मोक्ष और सुख प्राप्त करनें का मार्ग बताता है, इसमें शिव भक्ती और कलयुग के धर्म-अधर्म का भी उल्लेख है। कलयुग में सबसे बड़ा पुण्य परोपकार और नाम-जाप है इस युग में धर्म का पतन और मनुष्य भौतिकता में लिप्त है। ऐसे में दूसरों की मदद करना सेवा करना और भगवान का स्मरण करना सबसे सरल और प्रभावी मार्ग माना गया है। जिससे आध्यात्मिक उन्नति होती है। और जीवन सार्थक बनता है। शिवमहापुराण के आरती के पश्चात दंडी स्वामी ज्योर्तिमयानंदः सरस्वती के साथ नगर के नर नारी यज्ञ भगवान की आरती में बड़ी संख्या में शामिल हुए।आज आयोजन में मुख्य रूप से गुड्डा गुप्ता,रोशन दत्ता , लेखमणी पाण्डेय, जितेन्द्र शुक्ला, मनोज मिश्रा, लव मिश्रा, सुमित चौबे ,  निति अग्रवाल, अनिता मिश्रा, हेमिन साहू, सरस्वती साहु , कुंती साहू, वर्षा गौतम माधवी शर्मा, के साथ  नगर के गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button