
शिवपुराण के कलश यात्रा के दौरान मुख्य मार्ग पर निकले नाग देव नागदेव को देखने ग्रामीणों की उमड़ी भीड़
छुरा गरियाबंद
भूपेंद्र गोस्वामी आपकी आवाज
संपर्क सूत्र=8815207296
पाण्डुका/ समीस्पथ ग्राम मुरमुरा में शुक्रवार को साहू परिवार के द्वारा शिवपुरान कथा का आयोजन किया गया है जिसमें शुक्रवार को प्रथम दिवस पर महिलाओं और कन्याओं के द्वारा शिवपुरान का कलश यात्रा ग्राम के ईष्ट देवी माँ शीतला मंन्दिर जाने के लिए प्रस्थान कर रहे थे उसी दौरान गाँव के गाँधी चौक के पास मुख्य मार्ग पर अचानक नाग देव अपने फण दिखाथे खडे़ नजर आए जिसको देखते ही देखते ग्रामीणों की भीड़ उमड़ गई एवं ग्रामीण आशीर्वाद प्रदान करने लगे व कलश यात्रा के दौरान साक्षात नाग देव का दर्शन होने से ग्रामीणो द्वारा शुभ और मंगलमय माना जा रहा है।कथावाचक हलधर नाथ जोगी के द्वारा गौकर्ण कथा एवं शिव कथा प्रारंभ किया गया।जिसको लेकर आयोजक आदो राम साहू ने बताया कि कार्यक्रम में प्रतिदिन सुबह 6 बजे से 8 बजे तक सुंन्दर काण्ड परायण तदुपरांत पार्थिक शिवलिंग अभिशेक संस्कृत पाठ 10 बजे से 11 बजे भजन कीर्तन संगीत और दोपहर 12 बजे से 4 बजे शिव कथा शाम 4 बजे निर्मित पार्थिव शिवलिंगो का विसर्जन प्रतिदिन किया जाएगा इस कार्यक्रम का आयोजन स्व. धनऊ राम साहू के स्मृति एवं उनके पत्नी पुराइन बाई साहू पुत्र आदो राम साहू के समस्त परिवार के द्वारा किया जा रहा है जिन्होने अंचल के श्रद्धालुओं को अधिक से अधिक संख्या में पहुचकर कथा श्रवण का लाभ लेने का आग्रह किया गया।