श्री मोती लाल वोरा के निधन पर कलेक्टर ने की संवेदना प्रकट, तीन दिवस का राजकीय शोक घोषित
जशपुरनगर 21 दिसम्बर 2020/ अविभाजित मध्यप्रदेश में दो बार मुख्यमंत्री और उत्तरप्रदेश में राज्यपाल रह चुके वरिष्ठ कांग्रेस नेता श्री मोतीलाल वोरा के निधन पर कलेक्टर श्री महादेव कावरे ने शोक संवेदना प्रकट कर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की है। कलेक्टर ने अपने शोक संदेश में कहा है कि स्व. श्री वोरा जी का आकस्मिक निधन एक अपूरणीय क्षति है।
अविभाजित मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री मोतीलाल वोरा के निधन पर राज्य शासन द्वारा 21 दिसम्बर से 23 दिसम्बर तक पूरे राज्य में तीन दिवस का राजकीय शोक घोषित किया है। राजकीय शोक की अवधि में राज्य में स्थित समस्त शासकीय भवनों एवं अन्य स्थानों जहां पर नियमित रूप से राष्ट्रीय ध्वज फहराये जाते हैं, वहां पर 21 दिसम्बर से 23 दिसम्बर तक राष्ट्रीय ध्वज आधे झुके रहेंगे। राजकीय शोक की अवधि में राज्य में शासकीय स्तर पर कोई मनोरंजन, सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित नहीं किया जाएगा।