*संजय कॉम्प्लेक्स मे नियमित होती है सफाई
रायगढ़। रायगढ़ शहर के एकमात्र सबसे बड़े सब्जी मार्केट संजय कॉम्प्लेक्स मे नियमित सफाई कार्य किया जा रहा है। संजय कॉम्प्लेक्स रायगढ़ का एकमात्र डेली सब्जी मार्केट होने के कारण प्रतिदिन यहाँ ख़रीदारों का ताँता लगा रहता है सब्जी मार्केट को पौनी पासारी योजना के तहत चार जोन मे अलग अलग स्थान पर भी लगे हुए है जिसमे सड़क किनारे अथवा फुटपात पर सब्जी बेचने वालों को व्यवस्थित किया जाता है।
निगम कमिश्नर श्री सुनील कुमार चंद्रवंशी ने निगम की सफाई टीम को संजय मार्केट की सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए है।
कमिश्नर श्री चंद्रवंशी ने कहा की संजय मार्केट मे सफाई के दौरान मार्केट से कचरा के अलावा प्लास्टिक की थैंलिया व अन्य हानिकानिकारक कचरा भी पाया जाता है जिसे आवारा पशु चरते हुए खा जाते है जो पशुओ के लिए नुकसान दायक होता है। इसलिए प्लास्टिक की थैलियो का उपयोग ना करें ताकि इस मार्केट को आदर्श बाजार के नाम से जाना जाये ।
सफाई दरोगा की निगारानी मे संजय मार्केट की सफाई के साथ जाम नाला को भी गैंग लगाकर सफाई किया गया। और मैलाथियान पाउडर का छिड़काव भी किया गया।