
संवेदनशील कलेक्टर के सार्थक प्रयास से अब गंभीर मरीजों को कोविड केयर सेंटर पहुंचाने के लिए किराए की एम्बुलेंस सेवा ली जाएगी, मुख्यमंत्री सहायता कोश से 3 लाख पचास हजार रुपए की राशि स्वीकृत की गई
जशपुरनगर 05 मई 2021/कलेक्टर श्री महादेव कावरे ने जरूरतमंद मरीजों और कोविड 19 मरीजों के लिए परिवहन की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए मुख्यमंत्री सहायता कोष से जशपुर एसडीएम को 1 लाख पचास हजार और कुनकुरी एसडीएम और फरसाबहार एसडीएम को एक एक लाख के मान से सहायता राशि दी गई है। ताकि संबंधित विकास खंड अधिकारी उस राशि का उपयोग जरुरतमंद मरीजों के लिए किराए की एंबुलेंस उपलब्ध कराई जा सके । उल्लेखनीय है कि जिले में गंभीर मरीजों को तत्काल स्वास्थ्य केंद्र और कोविड केयर सेंटर में पहुंचाने के लिए एम्बुलेंस की तत्काल आवश्यकता पड़ती है। संवेदनशील कलेक्टर श्री महादेव कावरे के सार्थक प्रयास से अब गंभीर मरीजों को कोविड केयर सेंटर पहुंचाने में मदद मिलेगी।