
संस्कारधानी समस्त महाकाल मित्रमंडल राजनांदगांव द्वारा भव्य महाकाल यात्रा का आयोजन:-निखिल द्विवेदी
आशीष तिवारी आप की आवाज रायपुर
राजनांदगांव। संस्कारधानी राजनांदगांव में इस वर्ष भी संस्कारधानी समस्त महाकाल मित्रमंडल राजनांदगांव द्वारा दिनाँक 10.03.2021 को बाबा महाकाल की भव्य यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। पिछले वर्ष भी बाबा महाकाल की भव्य यात्रा का सफल आयोजन संस्कारधानी समस्त महाकाल मित्रमंडल के आयोजक निखिल द्विवेदी एवं मित्रों द्वारा निकाली गई थी जिसमें दूर दराज से आये हर वर्ग के अनेक शिवभक्त जिसमे बच्चे, युवागण, महिलाएँ, एवं बुजुर्गों ने बढ़ चढ़ कर यात्रा में हिस्सा लिया था और यात्रा को सफल बनाया था।तथा यह शानदार दूसरा वर्ष है जो इस यात्रा का आयोजन संस्कारधानी समस्त महाकाल मित्रमंडल द्वारा आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में बच्चे शिवजी के रूप में अपने आप को प्रस्तुत भी करेंगे और अच्छी प्रस्तुति देने वाले बच्चों को पुरस्कार भी दिया जाएगा जिसमे प्रथम पुरस्कार 5001, द्वितीय पुरस्कार 3001, तृतीय पुरस्कार 2001रखा गया है तथा अन्य भाग लेने वाले प्रतिभागियों को भी पुरस्कार वितरण किया जाएगा जो यात्रा में अघोरी बाबा, हाथी,घोड़े के रूप में अपने आप को यात्रा में प्रस्तुत करेंगे।
बाबा महाकाल की यात्रा 10 मार्च को सुबह 11 बजे से गुरुद्वारा चौक,जमात पारा से प्रारंभ होगी तथा शिवभक्तों के साथ महाकाल की झांकी,डी.जे.में बाबा महाकाल के भजन, नगर के प्रमुख मार्गों में भ्रमण के साथ भव्य आरती एवं प्रसाद वितरण के पश्चात बाबा महाकाल की यात्रा म्युनिसिपल स्कूल मैदान, जी.ई. रोड पहुँच कर समाप्त की जाएगी। यात्रा के आयोजक निखिल द्विवेदी एवं कार्यकर्ताओं ने यात्रा में सम्मिलित होने वाले प्रत्येक शिवभक्तों से यह आग्रह किया है कि कृपया मास्क लगाकर आएं एवं शासन के नियमों का पालन कर यात्रा को सफल बनाने में हमारी मदद करें।
संस्कारधानी समस्त महाकाल मित्रमंडल के आयोजक निखिल द्विवेदी एवं कार्यकर्ताओं ने समस्त शहरवासियों से निवेदन किया है कि ज्यादा से ज्यादा शिवभक्त इस यात्रा में सम्मिलित हो कर यात्रा को सफल बनाएँ एवं बाबा महाकाल का आशीर्वाद प्राप्त करने जरूर पधारें।